बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक शो में मेजबान की भूमिका के साथ टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. वर्ष 2008 में शिल्पा ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के दूसरे संस्करण की मेजबानी की थी और नच बलिए के पांचवे और छठे संस्करण में वह निर्णायक की भूमिका में टीवी पर दिखाई दे चुकी हैं.
शिल्पा ने बताया, हम एक टीवी रियलिटी शो पर काम कर रहे हैं. यह एक गेम शो होगा. मैं इस बारे में अभी और ज्यादा नहीं बता सकती. इस शो के बारे में आधिकारिक घोषणा अगले साल
जनवरी में की जा सकती है.
इनपुट: भाषा