scorecardresearch
 

Jhalak Dikhhla Jaa 10 promo: परफॉर्मेंस के बाद क्यों फूट-फूटकर रोने लगीं शिल्पा शिंदे? परिवार के लिए कही ये बड़ी बात

'भाबीजी घर पर है' से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे आजकल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ रही हैं. सभी कंटेस्टेंट्स को यह अपनी परफॉर्मेंस से कांटे की टक्कर देती दिख रही हैं. वीकेंड पर इस बारी फैमिली एपिसोड आने वाला है. यहां शिल्पी शिंदे परफॉर्मेंस के बाद आपको इमोशनल होती दिखेंगी.

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'भाबीजी घर पर है' से पहचान बनाने वालीं शिल्पा शिंदे आजकल डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ रही हैं. 3 सितंबर को यह शो शुरू हुआ है. एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बने हैं. इसमें रुबीना दिलैक से लेकर फैजल शेख, निया शर्मा, पारस कलनावत तक का नाम शामिल है. शिल्पा शिंदे के लिए कहा जा रहा है कि यह सभी कंटेस्टेंट्स में सबसे स्ट्रॉन्ग नजर आ रही हैं. बाकी के कंटेस्टेंट्स को काटें की टक्कर दे रही हैं. एक के बाद एक दमदार और जोरदार परफॉर्मेंस भी शिल्पा शिंदे देती दिख रही हैं. 

Advertisement

एक्ट्रेस हुईं इमोशनल
इस वीकेंड 'झलक दिखला जा 10' पर फैमिली एपिसोड आने वाला है. शिल्पा शिंदे दिल को छू लेने वाली परफॉर्मंस देती नजर आएंगी. शिल्पा शिंदे 'शेरशाह' फिल्म का गाना 'मन भरया' पर परफॉर्म करेंगी. मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जो वायरल भी हो रहा है. वायरल यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि शिल्पा शिंदे इसमें परिवार को मिस करते हुए इमोशनल होती दिख रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, शिल्पा शिंदे अपनी इस बार की परफॉर्मेंस परिवार को डेडिकेट करने वाली हैं. परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा शिंदे अपने परिवार वालों के बारे में बात भी करती नजर आती हैं. वह रोते हुए कहती हैं कि परिवार वाले तब आ जाते हैं जब कुछ अच्छा हो रहा होता है, वरना वह कभी सपोर्ट नहीं करते. यह बात शिल्पा शिंदे ने अपने रिश्तेदारों को लेकर कही. इसके साथ ही शिल्पा शिंदे ने कहा कि जब परिवार में कुछ बुरा होता है तो सभी काफी खराब और निगेटिव बातें करते हैं, लेकिन जब कुछ अच्छा हो रहा हो तो सब शामिल होने आ जेते हैं. शो की जज माधुरी दीक्षित, शिल्पा शिंदे की इस बात से अग्री करती हैं और उन्हें सपोर्ट भी करती नजर आती हैं. 

Advertisement

शिल्पा शिंदे के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में आने से पहले एक्ट्रेस रियलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. शो 'भाबीजी घर पर है' छोड़ने के बाद ही शिल्पा शिंदे शो का हिस्सा बनी थीं. यहां, शिल्पा शिंदे का सामना टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के साथ हुआ था. हिना खान को हराकर शिल्पा ने रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसी सीजन में घर में विकास गुप्ता भी आए थे. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की अनबन बरसों पुरानी है. दोनों के बीच कई बार जुबानी जंग छिड़ती नजर आई थी. शो को भी काफी टीआरपी मिली थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. शिल्पा शिंदे आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म के कुछ प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनीं नजर आईं. 

 

Advertisement
Advertisement