scorecardresearch
 

शिल्पा, दीपिका की तरह किचन क्वीन बनेंगी गोपी बहू, शो में जीत की दावेदारी बताई पक्की

बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान एक बार फिर से शो होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में कई सारे बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले शो से ज्यादा रोचक बना सकते हैं.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्य
देवोलीना भट्टाचार्य

Advertisement

बिग बॉस 13 की शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान एक बार फिर से शो होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में कई सारे बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले शो से ज्यादा रोचक बना सकते हैं. हर बार शो में ऐसा माना जाता है कि जिसे किचन संभालना आता है वो शो में विनर्स के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार माना जाता है. पहले शिल्पा शिंदे ने शो में बड़ी खूबसूरती से किचन संभाला और अंत में विनर भी बनीं. इसके बाद पिछले शो में दीपिका कक्कर के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. बिग बॉस 13 में भी क्या इतिहास दोहराया जाएगा?

फिलहाल तो इसके बारे में कुछ ठोस तौर पर नहीं कहा जा सकता है मगर इस फेहरिश्त में देवोलीना भट्टाचार्या ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने हाल ही में बिग बॉस 13 में एंट्री मारी है. इस दौरान जहां एक तरफ अधिकतर कंटेस्टेंट किचन संभालने को लेकर बचते हुए नजर आए वहीं देवोलीना भट्टाचार्य ने सलमान से बातचीत के दौरान बताया कि वे खाना बनाना जानती हैं और वे अच्छे से किचन संभाल सकती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Humaari sundar & susheel bahurani is the one & only @devoleena! #BiggBoss13 ke tedhe ghar mein dekhenge inke andaaz. @beingsalmankhan @vivo_india #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

देवोलीना के विश्वास से तो ऐसा लग रहा है कि वे बिग बॉस 13 में पूरी तैयारी के साथ आई हैं. मगर देखने वाली बात ये होगी कि देवोलीना अपनी कही हुई बात पर कितना अमल कर पाती हैं या नहीं. शो में कंटेस्टेंट की एंट्री हो रही है. देवोलीना के अलावा शो में टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा, कश्मीर से आए असीम रियाज, टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, टीवी एंकर शेफाली बग्गा और अनु मलिक के भाई अबू मलिक एंट्री ले चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement