scorecardresearch
 

विकास गुप्ता को सांप के काटने पर शिल्पा ने यूं उड़ाया मजाक, Video

हाल ही में विकास गुप्ता को सांप ने काटा था. एक वीडियो चर्चा में है जिसमें शिल्पा शिंदे, विकास का मजाक उड़ा रही हैं.

Advertisement
X
विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे
विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे

Advertisement

कुछ दिन पहले विकास गुप्ता को खतरों के खिलाड़ी में एक स्टंट के दौरान सांप ने काटा था. जिसके बाद विकास को इंजेक्शंस दिए गए. उन्हें ठीक होने में ज्यादा दिन लग सकते हैं. लेकिन जब विकास के साथ हुए इस हादसे पर शिल्पा शिंदे से रिएक्शन मांगा गया तो वे उनका मजाक उड़ाने लगीं.

बिग बॉस कपल पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा के म्यूजिक वीडियो, लव मी के लॉन्च पर शिल्पा शिंदे पहुंची थीं. मीडिया से बात करते हुए एक रिपोर्टर ने विकास के बारे में सवाल किया. तो वो, पुनीश और बंदगी हंसने लगे. शिल्पा कहने लगीं, ''कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.... वहीं पुनीश कहने लगे कि क्या वो सांप ठीक है? कहीं मर ना जाए एनाकोंडा.''

Vikas ko Jis Saanp ne Kaata vo Saanp Theek hai na 👎👎👎👎👎 How Cheap they Are Oh God , Humanity kha gyi ?? Ek insaan ko saanp kaat gya or ye kese khushiya bnaaa rhe hai 👎😱😱😱😵 . Matalb Aap itnr Gire hue ho ki Insaan ki koi Value hi nahi h. Shame , Shame & Shame . . & filpa ji kya boli ? Choro Bekar ki baate ???? What ??? Ye kisi ki Zindgi ki swal hai madam , itna heartless kese ho skti hai 👎👎👎 . Chullu bhar paani le lo tum shitpa #shilpashinde #bandgipuneesh #bandgikalra #puneeshsharma #vikasgupta @lostboyjourney @shilpa_shinde_official

Advertisement

A post shared by Bigg Boss 12 💙 (@biggboss_khabri) on

बिग बॉस फेम विकास गुप्ता को सांप ने काटा

बता दें, बिग बॉस के घर में भी शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच खट्टी-मीठी दोस्ती देखने को मिली थी. घर से निकलने के बाद भी दोनों अक्सर एक-दूसरे पर कमेंट करने से बाज नहीं आते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना में खतरों के खि‍लाड़ी की शूटिंग के दौरान सेट पर भारती सिंह पर एक अजगर सांप ने हमला कर दिया था. भारती को मुश्किल में देख वहां मौजूद विकास गुप्ता ने जैसे ही उन्हें बचाने की कोशि‍श, सांप ने विकास गुप्ता को काट लिया. जिसके बाद विकास को कुछ इंजेक्शंस दिए गए.

बिग बॉस-12 के प्रोमो में होगा बड़ा ट्विस्ट, सलमान देंगे सरप्राइज!

दूसरी ओर आदित्य नारायण भी एक स्टंट को अंजाम देते हुए गिर पड़े. जिससे उनकी आंख पर गहरी चोट आ गई. आदित्य को इस घटना के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें, लगातार शो में हो रही घटनाओं से होस्ट रोहित शेट्टी भी दुखी हैं.

Advertisement
Advertisement