scorecardresearch
 

विकास गुप्ता के बाद सुनील संग शिल्पा शिंदे का 'नागिन डांस', VIDEO

सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे का एक नया डांस वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सुनील ग्रोवर, शिल्पा शिंदे
सुनील ग्रोवर, शिल्पा शिंदे

Advertisement

क्रिकेट कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. जिसकी वजह सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की मजेदार केमिस्ट्री है. शो से दोनों के डांस और कॉमेडी वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा और सुनील नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं.

फैंस के बीच पॉपुलर हो रहे इस वीडियो में सबकी चहेती भाबीजी एक बार फिर से नागिन के रुप में हैं. इससे पहले शिल्पा ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में विकास गुप्ता संग नागिन डांस किया था. वीडियो में शिल्पा-सुनील 'तेरे संग प्यार में नहीं तोड़ना' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Adorable naagin 😍❤ @shilpa_shinde_official @whosunilgrover #shilpashindewinner #ShilpaShinde #weloveshilpashinde @mannugiri786 @neeti_simoes @preeti_simoes @lilfrodoproductions @ashutoshshindephotography @rohan_writer @sheetalshirsat3154

A post shared by Team Shilpa Shinde 💥💥 (@soulshilpians) on

Advertisement

बिग बॉस में जीते पैसे को इस नेक काम में लगाएंगी शिल्पा शिंदे

हालांकि दोनों का डांस थोड़ा बहुत फनी भी है. शिल्पा जहां अपने डांस मूव्ज पर फोकस करती नजर आ रही हैं. वहीं सुनील ग्रोवर फन एंगल डाल रहे हैं. वे डांस कम कॉमेडी ज्यादा करते दिख रहे हैं. सुनील का गेटअप भी काफी हंसी दिलाता है.

Wowww😍😍😍 The cutest nagin even😗😗😗 Watch full act on JIO TV APP @shilpa_shinde_official . . Watch jio dhan dhana dhan at 7.30 on Jio TV app (Fri, sat n sun) and on colors at 10.30 (sat n sun) 😍😍😍😍 😍😍@shilpa_shinde_official . . . #jiodhandahanadhan #shilpashinde #hinakhan #vikasgupta #benafshasoonawalla #shikas #priyanksharma #salmankhan #aamirkhan #irrfankhan #india #jenniferwinget #anushkasharma #viratkohli #deepikapadukone #priyankachopra #ipl #bb11 #kapilsharma #gauaharkhan #khichdi #race3 #bollywood #shahrukhkhan #katrinakaif #ranveersingh #akshaykumar #jacquelinefernandez #sonamkapoor #aliaabhat

A post shared by shilpa shinde FC (@shilpaextradose) on

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में विकास गुप्ता संग शिल्पा ने 'मैं तेरी दुश्मन' पर नागिन डांस किया था. बता दें, इससे पहले शिल्पा-सुनील का रेन डांस भी वायरल हुआ था. दोनों ने सैफ अली खान-रानी मुखर्जी की फिल्म 'हम-तुम' के टाइटल ट्रैक पर रेन डांस किया था. 

जब शिल्पा शिंदे को आया सुनील ग्रोवर पर प्यार, रोमांटिक वीडियो वायरल

Advertisement

कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' में शिल्पा शिंदे सुनील ग्रोवर की पत्नी की भूमिका में हैं. 'भाबीजी घर पर है' में जहां शिल्पा शिंदे का देसी लुक दिखा था. वहीं इस शो में वे देसी मेम यानि की ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement