शिल्पा शिंदे और हिना खान बिग बॉस 11 के समय से ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते. घर के अंदर तो दोनों एक-दूसरे से लड़ाई करते ही थी, घर से बाहर आने के बाद भी वो एक-दूसरे पर कमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में जब शिल्पा से हिना का कोमोलिका का रोल प्ले करने पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
शिल्पा ने कहा- क्या वो बिग बॉस के घर की भी कोमोलिका नहीं थीं?
ट्रेंड हो रहा हिना खान का पहला वीडियो सॉन्ग
उन्होंने आगे कहा- वो अच्छी एक्ट्रेस हैं और निगेटिव रोल प्ले करना उनके लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए. कॉमेडी उनके लिए मुश्किल है, बाकी वो कर लेंगी.
इस साल अप्रैल में शिल्पा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक एडल्ट वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने वीडियो के द्वारा लड़की की पहचान उजागर करने के लिए शिल्पा की क्लास लगाई थी.
12 लाख की धोखाधड़ी के आरोप पर भड़की हिना खान, ऐसे दिया जवाब
उसी महीने में हिना ने 'भाबीजी घर पर हैं' में शिल्पा को रिप्लेस करने वालीं एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे को 20th Beti Gr8 Women's Award जीतने के लिए बधाई दी थी. खास बात यह है कि हिना ने किसी और विजेता को बधाई नहीं दी थी.