एंड टीवी के लोकप्रिय सीरियल भाबी जी घर पर है की पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने शो की प्रोड्यूसर के पति संजय कोहली पर बेहद सनसनीखेज और गंभीर आरोप लगाए हैं. शिंदे की शिकायत पर कोहली दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है लेकिन दंपति अपने ऊपर लगाए आरोपों का कोर्ट में जवाब देने की बात कहकर चुप्पी ओढ़े हुए है. शिल्पा ने अपनी एफआईआर में विस्तार से उस परिस्थितियों का बखान किया है जिनका सामना उन्हें करना पड़ा. पढ़ें एफआईआर में दर्ज कराए गया शिल्पा का पूरा बयान:-
पुरानी 'अंगूरी भाभी' का बड़ा आरोप, गलत तरीके से छूते थे प्रोड्यूसर के पति, FIR''मैंने 'भाबीजी घर पर हैं' में नवंबर 2010 से काम करना शुरू किया था. हमारा सेट पालघर में था. शुरू से ही संजय कोहली मेरे साथ बदतमीजी करता था. संजय ऐसी बातें करता था कि शर्म आ जाए पर मैं इग्नोर कर देती थी क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में इस तरह के लोग भरे पड़े हैं.
संजय कोहली शो की शूटिंग के दौरान अक्सर सेट पर आकर मेरे पास आने की कोशिश करता था. इस दौरान संजय ने कई बार 'तुम मुझे अच्छी लगती हो', 'तुम बहुत सेक्सी हो', 'तुम बहुत हॉट हो, मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन हूं' जैसे कमेंट मुझपर किए.
सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' से बाहर होने पर शिल्पा शिंदे ने किया खुलासा
संजय मेरी कमर पर भी गलत तरीके से छूते थे और नजदीकियां बढ़ाने की बात कहते थे जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था और जब मैं इसके लिए मना करती थी तो 'कम ऑन इतना तो चलता है, बी फ्रेंडली' 'गलती से हो गया' ऐसा बोलते थे.
इंडस्ट्री में सबकुछ शो के निर्माताओं के हाथ में होने की वजह से मैं कुछ बोल नहीं सकती थी. वैसे भी मेरे काम के पैसे उनके पास ही थे और अगर मैं इस बात की शिकायत उनसे करती तो मेरे काम के पैसे जो उन लोगों ने दबा रखे थे वो मुझे वापस नहीं मिलते, इस वजह से मैं चुप रही.
इसके बाद भी संजय कोहली पर कोई फर्क नहीं पड़ा. जिसकी वजह से मेरे साथ हुई घटना से मैं मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी. मैंने शो की प्रोड्यूसर बेनिफर को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया जिस पर बेनिफर ने मुझे चुप रहने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर मैं इस बारे में किसी से भी बात करूंगी तो वे मुझे शो से बाहर कर देंगी और मेरा करियर भी बर्बाद कर देंगी. क्योंकि उन्हें पता था कि मैं जिस सीरियल में काम कर रही हूं उस सीरियल के निर्माता के खिलाफ कुछ कर नहीं सकती.
शिल्पा के आरोपों पर बोलीं प्रोड्यूसर, 'उसे और पब्लिसिटी नहीं देंगे'
अगले दिन, संजय कोहली सेट पर आए, उस वक्त मैं अपने मेकअप रूम में थी. मेकअप रूम में आकर उन्होंने कहा कि 'तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, मैं तुम्हें शो से नहीं निकालना चाहता.' मुझे तुम्हारे साथ शारीरिक संबंध बनाने हैं तुम्हें जो चाहिए वो मैं तुम्हें दूंगा'. इसमें कुछ गलत नहीं है. मैं हमेशा आपको को-ऑपरेट करूंगा और ये मैं अपनी वाइफ से अक्सर बोलता हूं.'
वैसे भी तुम मेरी नजरों के सामने से नहीं हटती हो, ऐेसे कमेंट कर मुझे किस करने की कोशिश कर रहे थे. उस वक्त मैं संजय कोहली को अपने से दूर करने का प्रयास कर रही थी और उनका विरोध कर रही थी. उसी समय वहां सीरियल के कलाकारों का मेकअप करने वाला भरत ऊर्फ पिंकू पटवा बाथरूम से बाहर निकला और उसने मेरे साथ हो रही घटना को देखा. उसी क्षण संजय कोहली वहां से चले गए.
दूसरे दिन मुझे समझ में आया कि उस मेकअप मैन भरत को काम से निकाल दिया गया. उसके बाद फिर से तारीख और समय तो याद नहीं पर संजय कोहली ने फिर से शारीरिक संबंध बनाने की बात की और कहा कि शो के प्रमोशन के लिए हम बाहर चलते हैं. वहां किसी के रूम में रहकर तुम मेरा समाधान करो, मैं तुम्हारा समाधान करता हूं.
अगर इसी तरह मैं विरोध करती रही तो वह मेरे साथ जबरदस्ती भी कर सकते हैं. उस वक्त मैं वहां से निकल गई दूसरे दिन संजय ने मुझे अपने ऑफिस में बुलाकर धमकी दी कि अगर इस सबके बाद मैं चुपचाप सीरियल में काम करती नहीं रही तो वह मुझे किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ रिप्लेस कर देंगे.
10 महीने पहले कुछ और थे शिल्पा शिंदे के प्रोड्यूसर पर आरोप
मुझे माइग्रेन और लो ब्ल्डप्रेशर जैसी समस्या है और अपने साथ हुई घटना से मुझ पर इसका काफी असर होने लगा था जिस कारण मैंने शो के निर्माता से छुट्टी मांगी थी जिस पर उन्होंने मुझे बताया कि शो में अभी बहुत काम बचा है और मुझसे 10 दिन के काम को 2 दिन में ही करवा लिया.
3 मार्च 2016 को मुझे अनप्रोफेशनल कह कर छुट्टी दे दी और मुझ पर इल्जाम लगाया कि मैं कई चीजों की डिमांड कर रही हूं इसलिए वो मुझे रिप्लेस कर रहे हैं और मीडिया में इसकी अनाऊंसमेंट करा दी. उस दौरान मेरे तीन महीने की सैलरी भी उन लोगों ने मुझे नहीं दी.
इतना कर के भी वे लोग रुके नहीं और मेरे करियर के सारे रास्ते उन्होंने बंद कर दिए. जहां कहीं से भी मुझे काम करने के ऑफर आते थे वो लोग वहां भी मेरी बदनामी करते थे और मेरा काम बंद करवा देते थे. जिस वजह से आज मेरे पास काम नहीं है''.
''