डायरेक्टर साजिद खान की 'बिग बॉस 16' की एंट्री पर कई सवाल खड़े हुए. सलमान खान ने उन्हें सपोर्ट किया और घर में एंटर होने दिया, इस पर भी लोगों ने काफी बातें बनाईं. जिन 9 महिलाओं ने साजिद खान पर मीटू मूवमेंट का आरोप लगाया था, सभी साजिद खान के अंदर जाने से नाराज नजर आईं. शर्लिन चोपड़ा से लेकर मंदाना करीमी तक ने ट्वीट कर साजिद खान पर निशाना साधा. वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे, साजिद खान के सपोर्ट में उतरी हैं.
साजिद के सपोर्ट में आईं शिल्पा
साजिद खान की केमिस्ट्री शो में अब्दू रोजिक संग अच्छी नजर आ रही है. दोनों साथ में जब-जब दिखते हैं, फैन्स का मनोरंजन करते नजर आते हैं. शहनाज गिल ने साजिद खान को सपोर्ट किया था, जब वह शो में एंट्री ले रहे थे. अब शिल्पा शिंदे ने साजिद की पार्टीसिपेशन को लेकर सपोर्ट दिखाया है. शिल्पा ने Free Press Journal संग बातचीत में कहा है कि साजिद एक एक्स्पीरियंस्ड और मैच्योर इंसान हैं. मुझे लगता है कि वह बिग बॉस के घर के अंदर इसलिए हैं, क्योंकि वह खुद को प्रूव करना चाहते हैं.
"वह नई चीजें जीवन में सीखना चाहते हैं. पास्ट में उनके साथ जो कुछ भी हुआ, शायद उसको सही करने वह उस स्थिति मैं रहने आए हों. साजिद एक बड़ा नाम है और वह टैलेंटेड हैं. अगर वह शो कर रहे हैं, जहां वह अपना प्वॉइंट रख सकते हैं और नई चीजें सीख सकते हैं तो मुझे लगता है कि यह साजिद के लिए अच्छी उपलब्धि है."
शिल्पा ने आगे कहा कि कुछ लोग इस दुनिया में हैं जो खुद को समय के साथ ठीक करना चाहते हैं और मुझे यह लगता है कि कोई अगर अपनी गलती अपना ले तो उससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती. मुझे लगता है कि इसका कोई मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है. जो अच्छी चीज है उसको भी तो देखो. शिल्पा शिंदे का कहना रहा कि साजिद खान की अब्दू रोजिक के साथ ही नहीं, बल्कि उन्हें गोरी नागौरी और सुम्बुल तौकीर के साथ भी केमिस्ट्री पसंद आती है. इस बार का बिग बॉस का सीजन शायद 11वें सीजन की तरह कुछ दिलचस्प होने वाला है. शिल्पा शिंदे 11वें सीजन का हिस्सा बनी थीं और ट्रॉफी भी अपने नाम उन्होंने की थी.