scorecardresearch
 

श‍िव ने किया अब्दू संग रोमांस, जवाब में मिला थप्पड़, फैन्स बोले- बस यही देखना बचा था

'बिग बॉस 16' में अगर दोस्ती की मिसाल दी है तो वह शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक ही हैं. साजिद खान संग पहले अब्दू की दोस्ती हुई थी, लेकिन निम्रत के बर्थडे पर जब साजिद ने अब्दू के साथ प्रैंक किया तो जनता को वह कुछ खास पसंद नहीं आया.

Advertisement
X
शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक
शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में तीन महीने बीत जाने के बाद भी 14 कंटेस्टेंट्स घर के अंदर मौजूद हैं. न जाने टीआरपी के खेल में शो के मेकर्स इस सीजन में क्या ककरना चाहते हैं. जो कुछ थोड़ा-बहुत शो को मसाला दे रहे हैं, वह गिने-चुने ही सेलेब्स हैं, जिनमें से एक साजिद खान, अर्चना गौतम, प्रियंका, शिव और अब्दू हैं. शो के मेकर्स ने शिव और अब्दु से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों दोस्ती से ज्यादा प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

'बिग बॉस 16' में अगर दोस्ती की मिसाल दी है तो वह शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक ही हैं. साजिद खान संग पहले अब्दू की दोस्ती हुई थी, लेकिन निम्रत के बर्थडे पर जब साजिद ने अब्दू के साथ प्रैंक किया तो जनता को वह कुछ खास पसंद नहीं आया. साजिद वैसे भी अपने गेम प्लान, मीटू और बायस्ड संचालक होने के चलते ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं तो अब्दू संग जो उन्होंने हरकत की थी, उसके लिए क्या ही कहा जाए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शिव-अब्दू का नटखट एक्ट
अब वापस आते हैं शिव और अब्दू पर. तो दोनों का एक मजेदार वीडियो शो के मेकर्स ने शेयर किया है. अब्दू बने हैं 'अब्दू लीला' और शिव ठाकरे बने हैं स्कूटर ड्राइवर. शिव, अब्दू से पूछते हैं कि क्या वह उनके साथ राइड पर चलेंगे. अब्दू लाल टावल सिर से लपेटते हैं और नजाकत के साथ शिव के स्कूटर के पीछे बैठ जाते हैं. शिव स्कूटर चला रहे हैं और अचानक से ब्रेक मारते हैं. अब्दू अपना बैलेंस खोते हुए शिव पर गिरते हैं और दोनों प्यार में हंसने लगते हैं. शिव, अब्दू को मनाते हैं और पूछते हैं कि कहीं उन्हें चोट तो नहीं लगी? इसपर अब्दू भी शर्माते हुए कहते हैं, नहीं. इतने में शिव, अब्दू को कह देते हैं कि तुम कितनी खूबसूरत लग रही हो. 

Advertisement

बस फिर क्या अब्दू मजाक-मजाक में शिव के थप्पड़ जड़ देते हैं. शिव और अब्दू हंसने लगते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है. हालांकि, यह एक बेहद ही मजाकिया तौर पर बनाया गया एक एक्ट होता है, जिसमें शिव और अब्दू दोनों ही मजाक के मूड में नजर आते हैं. इस हफ्ते अब्दू क्योंकि कप्तान बने हैं, वह भी टास्क जीतकर तो यह पूरा किस्सा कैप्टन के रूम में ही होता है. फैन्स को दोनों की दोस्ती जितनी पसंद आई, उससे कहीं ज्यादा यह एक्ट पसंद आ रहा है. 

आप भी अगर यह वीडियो देखेंगे तो हंसी रोक नहीं पाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement