scorecardresearch
 

Lock Upp: शिवम शर्मा ने खुद को बताया Iron Man-Thanos, मुनव्वर फारूकी के जवाब ने की बोलती बंद

शिवम शर्मा हाल ही में डेटिंग रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिस्टविला' के रनरअप रहे हैं. इन्होंने कंगना के शो पर खुद की तुलना आयरन मैन और थैनॉस से कर डाली है. दोनों ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के किरदार हैं जो दर्शकों के बीच काफी दमदार माने जाते हैं.

Advertisement
X
शिवम शर्मा, मुनव्वर फारूकी
शिवम शर्मा, मुनव्वर फारूकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 फरवरी से शुरू हो चुका कंगना का शो
  • एक हफ्ते में पॉपुलर हुआ 'लॉक अप'
  • शिवम-मुनव्वर का वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो 'लॉक अप' काफी दिलचस्प चल रहा है. पहले ही हफ्ते में इस शो के कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स ने हेडलाइन्स में आना शुरू कर दिया है. अपनी राय और व्यूज को खुलकर रखने के लिए कुछ कंटेस्टेंट्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ऑडियन्स का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं. एकता कपूर के इस शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स पर तीखे तंज कसना और उन्हें उन्हीं के हिसाब का जवाब देना कोई मुनव्वर से सीखे. 

Advertisement

प्रोमो वीडियो हो रहा वायरल
वहीं, शिवम शर्मा हाल ही में डेटिंग रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिस्टविला' के रनरअप रहे हैं. इन्होंने कंगना के शो पर खुद की तुलना आयरन मैन और थैनॉस से कर डाली है. दोनों ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के किरदार हैं जो दर्शकों के बीच काफी दमदार माने जाते हैं. ऑल्ट बालाजी ने 'लॉक अप' का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शिवम कहते नजर आ रहे हैं कि इस साल लॉक अप सीजन वन का थैनॉस भी मैं हूं और आयरन मैन भी मैं हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

इसपर मुनव्वर फारूकी, शिवम की टांग खींचते नजर आते हैं. वह कहते हैं कि क्या बात है, दोनों ही मर जाते हैं. जेल के अंदर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यह प्रोमो काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स को भी मुनव्वर का यह कॉमेंट काफी मजेदार लगा है. एक यूजर ने लिखा, "हा हा हा मुनव्वर बैंग ऑन है. मजेदार भाई."

Advertisement

Kangana Ranaut के लॉक अप में तहलका, Munawar Faruqui ने तबाह किए कंटेस्टेंट्स के बेड, Shivam Sharma ने खोया कंट्रोल

शो को लेकर कुछ खास अपडेट्स आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार के जेलर करण कुंद्रा होने वाले हैं. करण को रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में देखा गया था. इनका टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश संग लव एंगल दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था. करण कुंद्रा आज यानी 3 मार्च के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स की खबर लेते नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement