scorecardresearch
 

'खतरों के खिलाड़ी 12' के बाद क्या 'बिग बॉस' में नजर आयेंगी Shivangi Joshi? जानें सच

शिवांगी रोहित शेट्टी के शो को एक बड़े मौके की तरह देखती हैं, जिसमें किये जाने वाले स्टंट इंसान रियल लाइफ में नहीं कर सकता है. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होगी, जिसके लिये शिवांगी पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
X
शिवांगी जोशी, सलमान खान
शिवांगी जोशी, सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खतरों से खेलने के लिये तैयार हैं शिवांगी
  • सलमान के शो पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की 'नायरा' मतलब शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. टीवी पर प्यारी पत्नी और बहू का रोल अदा करने वाली शिवांगी अब 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) में खतरों से खेलती दिखने वाली हैं. एक्ट्रेस को लेकर ये भी कहा जा रहा कि वो बिग बॉस 16 में नजर आ सकती हैं. चलिये जानते हैं कि इस तरह की बातोंं में कितनी सच्चाई है.

Advertisement

बिग बॉस 16 में नजर आयेंगी शिवांगी
अब तक बहू और बीवी के रोल में फैंस ने शिवांगी जोशी को काफी प्यार दिया है. वहीं अब उन्हें रोहित शेट्टी के शो पर स्टंट करते देखना दिलचस्प होने वाला है. एक इंटरव्यू के दौरान शिवांगी ने अपने नये शो पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो 'खतरों के खिलाड़ी 12' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. ये शो शिवांगी के फेवरेट शोज में से एक हैं. 

शिवांगी रोहित शेट्टी के शो को एक बड़े मौके की तरह देखती हैं, जिसमें किये जाने वाले स्टंट इंसान रियल लाइफ में नहीं कर सकता है. शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होगी, जिसके लिये शिवांगी पूरी तरह तैयार हैं. चूंकि शिवांगी फूडी है. इसलिये उन्होंने  डाइट पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी की तरफ भी की है. 

Advertisement

Aryan Khan Drugs Case Timeline: क्रूज पर गिरफ्तारी से कोर्ट में क्लीन चिट तक...जानें आर्यन खान केस में कब, क्या हुआ

क्या बिग बॉस में नजर आयेंगी शिवांगी 
खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस दोनों ही टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. इन शोज के सेलिब्रिटीज कभी बिग बॉस में दिखते हैं, तो कभी बिग बॉस वाले रोहित शेट्टी के शो में नजर आते हैं. जब शिवांगी से इस बारे में पूछा गया, तो वो कहती हैं कि मैंने सुना है कि खतरों के खिलाड़ी करने वाले सेलिब्रिटी बिग बॉस में जाते हैं. पर मुझे सच में अभी बारे में कुछ नहीं पता है. फिलहाल मेरा सारा फोकस सिर्फ खतरों के खिलाड़ी पर है. 

एयरलाइंस ने किया सतीश कौशिक संग बुरा बर्ताव, बोले- चाहता तो फ्लाइट रोक देता...

ये रिश्ता क्या कहलाता के बाद शिवांगी जोशी बालिका वधू 2 में आनंदी का रोल करती देखी गईं. वहीं अब लोग उन्हें खतरनाक स्टंट करते देखने वाले हैं. शिवांगी को नये शो के लिये ऑल द बेस्ट. 

 

Advertisement
Advertisement