''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी की सुयश रावत से सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. गोवा में हुई इस हाई प्रोफाइल एंगेजमेंट पार्टी में शो की स्टारकास्ट ने खूब धमाल मचाया. ये रिश्ता... के लीड एक्टर्स मोहसिन खान और शिवांगी जोशी (कार्तिक-नायरा) ने सगाई पार्टी में चार चांद लगाए. उनके कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मोहसिन और शिवांगी डांस करते हुए दिख रहे हैं.
मोहिना की सगाई में मोहसिन और शिवांगी संग शो की स्टारकास्ट ने पॉपुलर सॉन्ग ''गल्लां गूड़ियां'' पर परफॉर्म किया. वीडियो में शिवांगी और मोहसिन ने खूब रंग जमाया. दूसरे एक वीडियो में मोहिना गर्ल गैंग के साथ सिम्बा के सॉन्ग ''आंख मारे'' पर डांस कर रही हैं. सगाई में मोहिना फ्लॉवर कारीगरी से बुने ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं.
मोहिना के मंगेतर सुयश ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में रिंग पहनाई. दरअसल, सुयश ने घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को अंगूठी पहनाई. स्टार प्लस के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में मोहिना कीर्ति का रोल निभा रही हैं. वो नायरा की भाभी और कार्तिक की बहन बनी हैं. डांसिंग से एक्टिंग के फील्ड में आई मोहिना की अदाकारी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
मालूम हो मोहिना पहले डांस इंडिया डांस-3 में नजर आई थीं. वो एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने कई डांसिंग शोज में पार्टिसिपेट किया है. ये रिश्ता का हिस्सा बनने के बाद मोहिना दर्शकों के बीच पहले से ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं.