scorecardresearch
 

शिवन्या को वापस मिली नागिन शक्तियां

टीवी शो 'नागिन' में अब जल्द ही एक और सस्पेंस दिखाया जाएगा और इस ड्रामे में शि‍वन्या के पति रितिक की मौत हो सकती है...

Advertisement
X
अर्जुन बिजलानी और मौनी रॉय
अर्जुन बिजलानी और मौनी रॉय

Advertisement

कलर्स चैनल का पसंदीदा टीवी शो 'नागिन' अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुचता नजर आ रहा है. इसके आने वाले एपिसोड और भी रोचक मोड़ लेने वाले हैं. बदले से शुरू हुई दो नागिन बहनों की इस कहानी में अब आ गया है प्यार वाला ट्विस्ट.

रितिक से शादी होने के बाद शिवन्या अपनी नागिन शक्तियों से हाथ धो बैठी थी लेकिन अब उसे अपनी सारी शक्तियों वापस मिलने वाली हैं. अपनी इन शक्तियों को पाने के लिए उसे देनी होगी राजघराने के सदस्य की बलि और क्या इस दौरान हो जाएगी रितिक की मौत या फिर इस ड्रामे में आएगा एक और मोड़. इसका पता तो आने वाले एपिसोड में ही लग पाएगा.

दूसरे सीजन की हो गई है तैयारी
कहा जा रहा है कि इस शो की पहली सीरीज का अंत शिवन्या की मौत से होगा. हालांकि इसका दूसरा सीजन लाने की तैयारी अभी से हो चुकी है. बता दें कि इस शुरुआत से ही 'नागिन' को एक सीमित अवधि का बनाने की तैयारी थी और यह प्लान भी था कि इसे सीजन्स के बेस पर पेश किया जाएगा.

Advertisement

मई में खत्म हो जाएगा 'नागिन' का खेल
खबर है कि 'नागिन' की इस सीरीज का अंत मई में होगा और इसकी जगह प्रोड्यूसर एकता कपूर का ही नया शो 'मंगलसूत्र' प्रसारित होगा.

अगली सीरीज दिखेंगे नए चेहरे
वहीं बताया जा रहा है कि तीनों मुख्य किरदारों यानी मौनी रॉय, अदा खान और अर्जुन बिजलानी, में से कोई भी नेक्स्ट सीजन में नजर नहीं आएगा. नागिन के किरदार का तो पता नहीं लेकिन इस शो की अगली कड़ी में गुरमीत चौधरी को लिए जाने की चर्चा जरूर हो रही है.

Advertisement
Advertisement