पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के स्पेशल एपिसोड में जज की भूमिका में नजर आएंगे. रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब इस रियलिटी शो के स्पेशल गेस्ट बनकर आ रहे हैं. वो फराह खान और अनु मलिक के साथ इस शो में दिखेंगे. इस शो की शूटिंग के सिलसिले में शोएब सोमवार को मुंबई में थे.
अपनी तेज गेंदबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर शोएब अपने बालों के लिए भी फैंस के बीच जाने जाते हैं. शोएब ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे बहुत मजा आया, यहां कितना टेलेंट है. मैं स्पेशल एपिसोड को लेकर बहुत उत्सुक हूं. अनु मलिक और फराह खान जैसे टैलेंटेड लोगों के साथ स्क्रीन शेयर करना बड़ी बात है. प्रतियोगियों की परफॉर्मेंस लाजवाब रही. मुझे इस शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है.
'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' का नया सीजन 12 मई से ऑन एयर होने जा रहा है. हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि स्पेशल एपिसोड का प्रसारण कब होगा जिसमें शोएब जज की भूमिका में नजर आएंगे. यह शो अमेरिकन एंटरटेनर शो '30 सेकेंड्स टू फेम' पर आधारित है.