scorecardresearch
 

Shoaib Ibrahim की हालत देखकर डरीं Juhi Chawla, मशहूर एक्टर ने हाथ जोड़कर मांगा काम

'बागबान' जैसी फिल्म में काम कर चुके नासिर खान लेजेंडरी एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए मेकर्स से काम मांगा है. कृष्णा अभिषेक की बहन और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
X
शोएब इब्राहिम, नासिर खान
शोएब इब्राहिम, नासिर खान

लो जी एक बार फिर हम टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. इस हफ्ते टीवी की दुनिया में बहुत अजब-गजब देखने-सुनने को मिला. टेलीविजन बॉलीवुड एक्टर नासिर खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए काम मांगा है. वहीं दूसरी ओर झलक के सेट पर शोएब की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. खबर है कि आरती सिंह शादी करने जा रही हैं. 

Advertisement

झलक के सेट पर खराब हुई शोएब की हालत
झलक दिखला जा 11 में शोएब इब्राहिम अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से हर किसी को इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं. इस वीक उन्होंने प्रोस्थेटिक मेकअप लगाकर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इस एक्ट को करते हुए शोएब की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. शोएब की कंडीशन देखकर जूही चावला और फराह खान भी डर गईं थीं. 

काम की तलाश में नासिर खान
इंडस्ट्री में तमाम एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे सितारों के साथ काम किया है. पर आज उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है और वो काम मांगने को मजबूर हैं. इन्हीं एक्टर्स में से एक 'बागबान' जैसी फिल्म में काम कर चुके नासिर खान भी हैं. नासिर लेजेंडरी एक्टर जॉनी वॉकर के बेटे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए मेकर्स से काम मांगा है.

Advertisement

पूनम पांडे के सपोर्ट में आए सैम बॉम्बे
पूनम पांडे ने झूठी मौत की खबर फैलाकर हर किसी के होश उड़ा दिए. पूनम का कहना है कि वो सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने झूठी मौत की खबर फैलाई. इस पब्लिसिटी स्टंट के लिए पूनम की चारों ओर आलोचना हो रही है. इस पर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे ने रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि उसने ऐसा किया. वो जिंदा है. मेरे लिये इतना ही काफी है. 

शादी रचाने जा रहीं हैं आरती सिंह
कृष्णा अभिषेक की बहन और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- आरती इस साल अप्रैल या मई में अपने बॉयफ्रेंड दीपिक चौहान से शादी कर सकती हैं. शादी के लिए गेस्ट लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है, जिसमें सबसे पहला नाम सलमान खान का है.

एक्ट्रेस ने शादी के लि‍ए फ्री में मांगा लहंगा, डिजाइनर ने मैसेज किया लीक
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना शादी को लेकर चर्चा में हैं. वो पिछले 13 साल से बिजनेसमैन करण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब कपल 2 मार्च को जयपुर में शादी करके ऑफिशियली एक-दूजे का होने जा रहा है. शादी की खबरों के बीच आयुष केजरीवाल नाम के डिजाइनर ने एक्ट्रेस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. डिजाइनर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा एक्ट्रेस ने शादी के लिए उनसे फ्री में लहंगा मांगा है. इतनी बड़ी एक्ट्रेस का फ्री में लहंगा मांगना डिजाइनर को पसंद नहीं आया और उसने उनका वो मैसेज सोशल मीडिया पर लीक कर दिया. 

Advertisement

चलो फिलहाल इतना ही. अगले हफ्ते फिर मिलते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement