scorecardresearch
 

यूजर ने पूछा घर के काम में दीपिका की मदद क्यों नहीं करते? शोएब ने दिया जवाब

एक यूजर ने शोएब से पूछा कि भाई आप घर के कामों में दीपिका की मदद क्यों नहीं करते, वो हमेशा अकेले ही सबकुछ करती रहती हैं. इस सवाल के जवाब में शोएब ने लिखा- बहन मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आप हमारी जिंदगी के बारे में हमसे ज्यादा जानती हैं.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया जाता है. दोनों ही स्टार्स अपनी लाइफ से जुड़े मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर करते हैं. एक्टर शोएब इब्राहिम अक्सर फैंस से बातें भी करते हैं. उनके सवालों के जवाब भी देते हैं. अब एक बार फिर शोएब इब्राहिम ने Ask me a question सेशन में फैंस के कई सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

दीपिका की घर के कामों में मदद क्यों नहीं करते शोएब?
इस सेशन के दौरान एक यूजर ने शोएब से पूछा कि भाई आप घर के कामों में दीपिका की मदद क्यों नहीं करते, वो हमेशा अकेले ही सबकुछ करती रहती हैं. इस सवाल के जवाब में शोएब ने लिखा- बहन मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आप हमारी जिंदगी के बारे में हमसे ज्यादा जानती हैं.

शोएब के इस जवाब को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ समय पहले एक यूजर ने शोएब से पत्नी दीपिका का धर्म पूछ लिया था. यूजर ने सवाल किया- मुझे बताइए आपकी पत्नी हिंदू हैं या मुस्लिम. इस पर शोएब ने काफी इंट्रेस्टिंग जवाब दिया. उन्होंने लिखा- इंसान अच्छी है क्या इतना काफी नहीं है.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों ने सीरियल ससुराल सिमर का में साथ काम किया था. बताया जाता है उस सीरियल के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ. साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement