अर्जेंटीना में चल रही सबसे बड़े एक्शन टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया है. इस शो के दो कंटेस्टेंट बुरी तहर से घायल हो गए हैं. इस शो के कंटेस्टेंट और बिग बॉस फेम विकास गुप्ता को सांप ने काट लिया है और आदित्य नारायण की आंख में भी गहरी चोट आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना में जारी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान हमेशा की तरह इस बार भी मेकर्स इसे और रोचक बनाने के लिए कई तरह के एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे. तभी सेट पर इस शो का हिस्सा बनी भारती सिंह पर एक अजगर सांप ने हमला कर दिया. भारती को मुश्किल में देख वहां मौजूद विकास गुप्ता ने जैसे ही उन्हें बचाने की कोशिश उस सांप ने विकास गुप्ता को काट लिया. DNA के सूत्रों के मुताबिक, विकास को कुछ इंजेक्शंस दिए गए और उन्हें ठीक होने में कुछ दिन लग सकते हैं.
वहीं दूसरी और आदित्य नारायण भी एक स्टंट को अंजाम देते हुए गिर पड़े जिससे उनकी आंख पर गहरी चोट आ गई. आदित्य को इस घटना के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. आदित्य को भी अब कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.
इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी सेट पर हुई इन घटनाओं से दुखी हैं. शो की टीम ने स्टंट्स के दौरान कंटेस्टेंट को एक्स्ट्रा सेफ्टी मुहैया कराने की बात कही है.