scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम विकास गुप्ता को सांप ने काटा

कॉमेडियन भारती सिंह‍ पर सांप ने किया हमला. भारती को बचाने के लिए आगे आए विकास गुप्ता को ही सांप ने काटा.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

Advertisement

अर्जेंटीना में चल रही सबसे बड़े एक्शन टीवी रियलिटी शो 'खतरों के खि‍लाड़ी' की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया है. इस शो के दो कंटेस्टेंट बुरी तहर से घायल हो गए हैं. इस शो के कंटेस्टेंट और बिग बॉस फेम विकास गुप्ता को सांप ने काट लिया है और आदि‍त्य नारायण की आंख में भी गहरी चोट आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना में जारी रियलिटी शो खतरों के खि‍लाड़ी की शूटिंग के दौरान हमेशा की तरह इस बार भी मेकर्स इसे और रोचक बनाने के लिए कई तरह के एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे. तभी सेट पर इस शो का हिस्सा बनी भारती सिंह पर एक अजगर सांप ने हमला कर दिया. भारती को मुश्किल में देख वहां मौजूद विकास गुप्ता ने जैसे ही उन्हें बचाने की कोशि‍श उस सांप ने विकास गुप्ता को काट लिया. DNA के सूत्रों के मुताबिक, विकास को कुछ इंजेक्शंस दिए गए और उन्हें ठीक होने में कुछ दिन लग सकते हैं.

Advertisement

Like I always say . Maybe you just have to get lost to find yourself . The world we live is chaotic, it’s maddening sometimes even our closest relationships . we need to understand ourselves to be able to find method to this madness only so that we can remain sane . Trying to meet myself in this journey called #KhatronKeKhilaadi #Argentina #kkk9 #VikasGupta #Lostboy #Influencer #wanderlust #hairstyle #Experiment #Bugsbunny #Backpack #Travel #Realityshow #Shootlife #Behindthescene Styled by : @saachivj & @vanita_pari I know , I am kid and I really trouble you both ... but see I do pull off your vision 😉😝 . Thankyou for making me look good in my memories ❤️

A post shared by Vikas Gupta (@lostboyjourney) on

वहीं दूसरी और आदित्य नारायण भी एक स्टंट को अंजाम देते हुए गिर पड़े जिससे उनकी आंख पर गहरी चोट आ गई. आदित्य को इस घटना के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. आदित्य को भी अब कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है.

इस शो के होस्ट रोहित शेट्टी सेट पर हुई इन घटनाओं से दुखी हैं. शो की टीम ने स्टंट्स के दौरान कंटेस्टेंट को एक्स्ट्रा सेफ्टी मुहैया कराने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement