बिग बॉस हाउस पर बड़ा संकट मंडराया है. घर में एमरजेंसी आ गई है. जिसने सभी कंटेस्टेंट्स को डरा दिया है. सभी कंटेस्टेंट्स का मेडिकल टेस्ट हुआ है. लेकिन ये टेस्ट किस बात का था और किस चीज के लिए था, इसकी जानकारी आने वाले एपिसोड में सामने आएगी.
घरवालों की हुई इमरजेंसी टेस्टिंग, क्या है ये खतरा?
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सभी घरवालों की इमरजेंसी टेस्टिंग की जा रही है. कंटेस्टेंट्स का बॉडी टेम्परेचर मेजर किया गया. उनकी स्किन टेस्ट की गई. जिसे देख सभी घरवाले डर गए हैं. हर कोई अलग अलग सवाल कर रहा है. किसी ने कहा ये जानलेवा है क्या? क्या ये खतरनाक है? क्या ये स्किन पर होता है? इसके क्या लक्षण होते हैं?
राखी सावंत भगवान से दुआ करती दिखीं. उन्होंने कहा कि उन सबको बचालो भगवान. होस्ट सलमान खान ने भी घरवालों को डराते हुए कहा कि ये बहुत बुरा वाला है. अब ये टेस्ट किस बात का था, ये कोरोना टेस्टिंग थी या कुछ और, इसका पता ऑडियंस को अपकमिंग एपिसोड में चलेगा.
सलमान ने लगाई तेजस्वी की क्लास
शनिवार का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. सलमान का घरवालों पर वार होगा. होस्ट सलमान खान के निशाने पर इस हफ्ते होंगी तेजस्वी प्रकाश. सलमान खान ने तेजस्वी के रवैये पर उन्हें फटकार लगाई है. जिस तरह से तेजस्वी ने चैनल को कोसा, वो सलमान खान को नागवार गुजरा है. सलमान ने तेजस्वी से कहा- जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं क्या?
Samantha से Kajal Aggarwal तक, इंस्टाग्राम पर इन साउथ एक्ट्रेसेज की सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग
शो में एक्स विनर गौहर खान आएंगी और घरवालों को एक टास्क देंगी. गौहर खान की इस दौरान तेजस्वी से बहसबाजी भी होती दिखेगी. कुछ जर्नलिस्ट शो में आकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे. कुल मिलाकर एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम हो चुका है. तो देर किस बात की है, आप भी शनिवार को रात 9 बजे बिग बॉस का ये हैपनिंग और एंटरटेनिंग एपिसोड देखने के लिए तैयार रहिए.