बिग बॉस के कई सीजन्स यूं तो अपने एंटरटेनिंग फैक्टर और दोस्ती के जाने जाते हैं. लेकिन बिग बॉस 15 सिर्फ लड़ाई-झगड़े, हाथापाई, एग्रेशन और धक्का-मुक्की के लिए ही याद किया जाएगा. सीजन खत्म होने को है, लेकिन घरवालों के बीच की नफरत एक दूसरे के लिए बढ़ती ही जा रही है. बिग बॉस शो में जहां कई दुश्मन दोस्त बनते दिखे हैं, तो इस सीजन में दो पुरानी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई और देवोलीना एक दूसरे के लिए आग उगलती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन अब तो रश्मि देसाई और देवोलीना की लड़ाई ने सारी हदें पार कर दी हैं.
टिकट-टू-फिनाले जीतने के जोश में रश्मि ने खोए होश
टिकट-टू-फिनाले टास्क जीतने के लिए रश्मि और देवोलीना अपनी सालों की दोस्ती को भूल गई हैं. शो के प्रोमो में इसकी झलक साफ तौर पर देख सकते हैं. टिकट-टू-फिनाले टास्क में जीत हासिल करने के जोश में रश्मि और देवोलीना एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ गई हैं और इस बार बात हाथापाई पर आ गई.
रश्मि ने जड़ा देवोलीना को थप्पड़
घरवालों को वीआईपी जोन में जगह बनाने का अब आखिरी मौका मिलेगा. रश्मि और देवोलीना दोनों ही इस मौके को गंवाना नहीं चाहतीं. रश्मि और देवोलीना राखी से उनके हक में फैसला लेने को कहती हैं. लेकिन राखी रश्मि और देवोलीना के बीच चिंगारी भड़काने का काम करती हैं. ऐसे में रश्मि और देवोलीना के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है. रश्मि राखी से चिल्लाते हुए कहती हैं, तू इसकी सुनने वाली है ना इससे बड़ी झूठी कोई नहीं है. रश्मि देवोलीना पर भड़कते हुए कहती हैं तू लोगों को इस्तेमाल करती है और फिर रश्मि देवोलीना को गुस्से में जोर का थप्पड़ मार देती हैं.
रश्मि राखी से बार-बार कहती दिख रही हैं कि वो गलत कर रही हैं. अब राखी टिकट-टू-फिनाले देवोलीना और रश्मि में से किसके नाम करेंगी ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन देवोलीना को थप्पड़ मारने पर बिग बॉस रश्मि को क्या सजा देंगे यह देखने वाली बात होगी. प्रतीक संग हाथापाई करने पर उमर रियाज कुछ दिन पहले ही शो से बाहर हुए हैं. अब रश्मि भी उमर के नक्शेकदम पर चलती हुई दिख रही हैं.