पॉपुलर कॉमेडियन सुनोल ग्रोवर इन दिनों शिल्पा शिंदे के साथ कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' में नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की तीखी केमिस्ट्री लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है. लेकिन हाल ही में ना जाने शो के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
दोनों के बीच का ये फाइट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन इससे पहले कि शिल्पा-सुनील के फैंस परेशान होने लगे, बताते चलें कि ये असली नहीं नकली लड़ाई है. क्रिकेट कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' के सेट से वायरल हुआ ये वीडियो शूटिंग के दौरान का है. जिसमें दोनों को झगड़ते हुए दिखना था.
When @proflbw meet our lovely, beauty, cutiepie queen @googlydevi for the first time!😘@WhoSunilGrover humari queen ko parenshan mat karo 😘😬🤣
I am just loving this onset masti of @ShindeShilpaS as @googlydevi 💜💚💛💙💖
Can't wait more for the episode of @JioDDDLive 😍😍😍 pic.twitter.com/dCP8LDYy01
— S a g a r 💥RISK EVERYTHING REGRET NOTHING (@RealSagarShinde) April 19, 2018Advertisement
कपिल की वापसी पर संशय, सुनील के हाथ लगी दूसरी बड़ी फिल्म
शो में शिल्पा शिंदे सुनील ग्रोवर की पत्नी की भूमिका में हैं. दोनों के बीच की मजेदार केमिस्ट्री की लोग तारीफ कर रहे हैं. 'भाबीजी घर पर है' में जहां शिल्पा शिंदे का देसी लुक दिखा था. वहीं इस शो में वे देसी मेम यानि की ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.
इस वेब शो को Lil Frodo Productions प्रोड्यूस कर रहा है. इसकी प्रमुख प्रीती और उनकी बहन नीति सिमोस हैं. यह शो क्रिकेट और कॉमेडी की जुगलबंदी को परोस रहा है. शो के 22 एपिसोड होंगे.
घर पर बैठे हैं कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर के हाथ लगा जैकपॉट
इसके अलावा सुनील ग्रोवर अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. उनकी झोली में एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स आते जा रहे हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्म छूरियां के बाद अब उन्हें सलमान-प्रियंका की मूवी भारत में अहम रोल मिला है.