scorecardresearch
 

तारक मेहता... की शूटिंग कैंसल, मौत से पहले शो के प्रोड्यूसर से हुई थी ये बात

मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद का न‍िधन हो गया है. एक्टर लंबे वक्त से इस शो में जुड़े हुए थे. एक्टर की मौत की वजह से शूट कैंस‍िल कर द‍िया गया है.

Advertisement
X
तारक मेहता का उलटा चश्मा शो
तारक मेहता का उलटा चश्मा शो

Advertisement

मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर कव‍ि कुमार आजाद का न‍िधन हो गया है. आजाद लंबे वक्त से इस शो में जुड़े हुए थे. आजाद की मौत, हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

आजाद की अचानक हुई मौत की वजह से शो के से जुड़े कलाकारों को गहरा सदमा लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज फिल्म स‍िटी में तय शेड्यूल के मुताबिक एप‍िसोड की शूट‍िंग होनी थी, ज‍िसे कैंसल कर द‍िया गया है.

एक्टर ने सर्जरी से घटाया था 80 Kg वेट, चलने-फिरने में हो रही थी मुश्किल

एक्टर की मौत पर शो के प्रोड्यूसर अस‍ित कुमार मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने आजतक से कहा,  "कव‍ि कुमार आजाद बहुत सकारात्मक इंसान थे. वो हमेशा सेट पर वक्त से आते थे. चाहे उनकी तब‍ीयत ही खराब क्यों न हो. आज सुबह उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, मैं शूट पर आने में असमर्थ हूं मेरी तबीयत थोड़ी खराब है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही हमें खबर मिली कि वो अब इस दुन‍िया में नहीं रहे. ये खबर सुनकर हम सब हैरान हैं."

Advertisement

एक्टिंग के लिए घर से भागे थे हंसराज, तारक मेहता ने दिलाई पहचान

कुछ द‍िनों पहले एक्टर के ट्व‍िटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की गई थी. इस तस्वीर में एक्टर ने कहा था- "किसी ने कहा है कल हो न हो, मैं कहता हूं पल हो न हो. हर लम्हा जियो."

आजाद की मौत से टीवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है. मीड‍िया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था. इस सर्जरी के बाद उन्हें रोजाना की ज‍िंदगी में काफी आसानी हो गई थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया." बताने की जरूरत नहीं कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की वजह से ही कवि कुमार आजाद की पहचान घर-घर में हुई.

कई सालों से TV पर हिट है तारक मेहता का शो, अब नहीं दिखेगा ये एक्टर

10 साल पहले ऑनएयर हुआ था शो

ये शो गुजराती में छपे एक कॉलम "दुनिया ने उन्धा चश्मा" (Duniya Ne Undha Chashma) की कहानी पर आधारित है. इसे पत्रकार तारक मेहता ने गुजराती की साप्ताहिक पत्रिका "चित्रलेखा" के लिए लिखा था. ये भारत में सबसे ज्यादा समय से चलने वाला स्क्रिप्टेड शो है. आज से 10 साल पहले 28 जुलाई 2008 में ये शो ऑन एयर हुआ था.

Advertisement
Advertisement