scorecardresearch
 

'ये रिश्ता...' में क्यों दुश्मन बने कार्तिक-नक्ष? वॉशरूम में हुई लड़ाई

टीवी शो ''ये रिश्ता...'' में होगा बड़ा हंगामा, कार्तिक-नक्ष की लड़ाई का वीडियो वायरल

Advertisement
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक सीन
ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक सीन

Advertisement

स्टार प्लस के हिट शो ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' में नया ड्रामा होने वाला है. जो कि दर्शकों को चौंकाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें नायरा के भाई नक्ष और कार्तिक के बीच बुरी तरह से लड़ाई हो रही है.

ये वीडियो खुद नक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उनकी और कार्तिक की वॉशरुम में लड़ाई हो रही है. दोनों एक-दूसरे को जान से मारने पर तुले हैं. उनकी ये लड़ाई शो की कहानी का नया ट्विस्ट है.

HAND to HAND Fight! with @khan_mohsinkhan After Effects of Mission Impossible If you’ve seen it you can relate!😝 P.S Oscar winning Cameraman : @subtlesleeves Thank you @mohenakumari for waiting outside🤣

A post shared by Rishi Dev (@officialrishidev) on

'ये रिश्ता...' में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, नायरा-कार्त‍िक के रिश्ते में आएगा ट्व‍िस्ट

Advertisement

इन दिनों शो में शादी का सेगमेंट चल रहा है. ये रिश्ता.. में शादी के समय कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. सीरियल में मानसी और अनमोल की सगाई में खूब हंगमा होने वाला है.

'ये रिश्ता क्या कहता है' में होगा हंगामा, खुलेगा नायरा का सबसे बड़ा राज

इस लड़ाई की असली जड़ कार्तिक-नायारा के बीच आने वाली लड़की आशी है. इसी के बाद से नक्ष भड़क जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे एकदम से आकर कार्तिक का गला दबाने की कोशिश करते हैं. फिर दोनों ने घमासान होने लगती है. बता दें, पर्दे पर चाहे ये दोनों लड़ रहे हो, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement
Advertisement