अपने चुटकुलों से आपको हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा इन्हीं चुटकुलों को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में प्रेगनेंट महिलाओं पर आपत्तिजनक जोक सुनाने के लिए राज्य महिला आयोग ने उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
राज्य महिला आयोग ने बताया, 'हमने शो के प्रोड्यूसर और चैनल को कारण बताओ नोटिस भेजा है. हमने उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिनों का वक्त दिया है. अगर हम जवाब से संतुष्ट नहीं हुए या चैनल ने जवाब नहीं दिया तो हम कोर्ट जाएंगे.'
कपिल के साथ कलर्स चैनल के खिलाफ भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इससे पहले गुरुवार को उनके खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत कराई गई थी.
यह शिकायत महाराष्ट्र के एक महिला संगठन ने की थी. संगठन के मुताबिक, गर्भवती महिलाओं पर बात करते हुए कपिल ने सारी हदें पार कर दीं और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो बेहद आपत्तिजनक हैं. मामला उस एपिसोड का है, जिसमें हेमा मालिनी शो की मेहमान थीं. संगठन ने ऐसे मजाक को अस्वीकार्य बताते हुए राज्य महिला आयोग में शिकायत कराई.
अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब 'गुत्थी' के शो छोड़ने की वजह से कपिल और उनका शो विवादों में आया था. इसके बाद कपिल ने एक और मुसीबत को दावत दे दी है.