scorecardresearch
 

रेड साड़ी में Shraddha Arya ने Bijli Bijli गाने पर किया जबरदस्त डांस, Video वायरल

वीडियो में रेड साड़ी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदिया लगाये श्रद्धा आर्या  गाने पर जबरदस्त मूव्स करती दिखाई दे रही हैं. साड़ी में एक्ट्रेस ने काफी शानदार डांस किया है. डांस करती हुई श्रद्धा आर्या इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि वीडियो एक दफा नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन करेगा.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Bijli Bijli गाने पर श्रद्धा आर्या का डांस
  • डांस करके फ्लोर पर लगाई आग
  • श्रद्धा के चेहरे पर दिखा न्यूली वेड्स वाला ग्लो

इन दिनों हर किसी पर हार्डी संधु के नये गाने बिजली-बिजली का खुमार है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक, सभी बिजली-बिजली गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. विक्की कौशल, वरुण धवन, शगुन मेहता और मोनालिसा के बाद अब श्रद्धा आर्या भी हार्डी संधु के गाने पर रॉक करती दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो बिजली-बिजली गाने पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

बिजली-बिजली गाने पर श्रद्धा आर्या का डांस
ये मौका था कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के को-एक्टर धीरज धूपर के बर्थडे का. वैसे धीरज कपूर का बर्थडे 20 दिसंबर को है. पर कुंडली भाग्य की टीम ने पहले ही धीरज कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया. को-स्टार के बर्थडे पर श्रद्धा आर्या ने मस्ती करने के साथ-साथ बिजली-बिजली गाने पर डांस कर बिजली गिरा दी. 

Umrah के लिए रवाना हुईं Sana Khan, फोटो शेयर कर बताया क्यों है यह सफर खास?

वीडियो में रेड साड़ी, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदिया लगाये श्रद्धा आर्या गाने पर जबरदस्त मूव्स करती दिखाई दे रही हैं. साड़ी में एक्ट्रेस ने काफी शानदार डांस किया है. डांस करती हुई श्रद्धा आर्या इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि वीडियो एक दफा नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन करेगा. शायद इसलिये उनके डांस वीडियो को फैंस इतना पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर को-एक्टर के बर्थडे की खुशी के साथ न्यूली वेड्स वाला ग्लो भी झलक रहा है. 

Advertisement

Zee Rishtey Awards में की थी शिरकत
शादी के बाद पहली बार कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने किसी रेड कारपेट इवेंट में शिरकत की. रेड साड़ी पहन कर श्रद्धा आर्या जी रिश्ते अवार्ड्स 2021 की नॉमिनेशन पार्टी का हिस्सा बनीं. इवेंट में श्रद्धा के साथ उनके कई को-स्टार्स भी पहुंचे थे, जिनके साथ मिल कर वो पार्टी का लुत्फ उठाती नजर आईं. इस दौरान श्रद्धा के लुक ने भी सबका ध्यान खींचा. 

Sussanne Khan ने मनाया अली गोनी के भाई Arslan Goni का बर्थडे, PHOTO

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

जी रिश्ते अवार्ड्स की नॉमिनेशन पार्टी में श्रद्धा ने खूबसूरत साड़ी के साथ मांग में लाल सिंदूर भरा हुआ था. हाथों में लाल चूड़ा पहने श्रद्धा ने बन बनाया हुआ था, जो उन पर काफी सूट कर रहा था. इस समय जितने चर्चे श्रद्धा आर्या के डांस के हैं, उतनी ही बातें उनके लुक को लेकर भी हो रही है. 


 

Advertisement
Advertisement