scorecardresearch
 

'कुंडली भाग्य' फेम Shraddha Arya बोलीं- मेरे ऑनस्क्रीन रोमांटिक सीन्स करने को लेकर मेरे पति को कोई समस्या नहीं

श्रद्धा आर्या से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके पति राहुल को इन रोमांटिक सीन्स से कोई दिक्कत तो नहीं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि हर साल होली आती है और मेकर्स इस दौरान शो में रोमांटिक सीन्स डालने का प्रयास करते हैं.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी को हुए पांच महीने
  • श्रद्धा आर्या आती हैं 'कुंडली भाग्य' में नजर

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या आजकल सीरियल 'कुंडली भाग्य' में नजर आ रही हैं. नवंबर 2021 में एक्ट्रेस ने नेवल ऑफिसर राहुल नागल संग शादी रचाई थी. एक्ट्रेस विशाखापट्नम और मुंबई काफी ट्रैवल करती नजर आती हैं. दरअसल, राहुल की पोस्टिंग विशाखापट्नम में हुई है. ऐसे में श्रद्धा आर्या कई बार उनसे मिलने वहां जाती हैं. सीरियल में श्रद्धा आर्या के अपोजिट धीरज धूपर नजर आते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी दमदार दिखाई देती है. शो में दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन्स भी होते नजर आते हैं. पिछले कुछ हफ्तों में जबसे होली ट्रैक शो में शुरू हुआ है तो श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर के बीच कई रोमांटिक सीन्स देखने को मिले हैं. 

Advertisement

श्रद्धा आर्या ने किया रिएक्ट

श्रद्धा आर्या से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके पति राहुल को इन रोमांटिक सीन्स से कोई दिक्कत तो नहीं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि हर साल होली आती है और मेकर्स इस दौरान शो में रोमांटिक सीन्स डालने का प्रयास करते हैं. कई बार रोमांटिक सीन्स व्यूअरशिप को बढ़ावा देते हैं, क्योंकि लोगों को हमारी पेयरिंग पसंद आती है. मेरे पति राहुल मेरे प्रोफेशन को समझते हैं और वह कुछ नहीं कहते. कभी-कभी वह भी शो देखते हैं और वह कोई कॉमेंट नहीं करते, क्योंकि उसमें कुछ ही रोमांटिक सीन्स रहते हैं. उन्हें कोई दिक्कत नहीं.

Kundali Bhagya फेम Dheeraj Dhoopar बनने वाले हैं पापा, किया वाइफ की प्रेग्नेंसी का ऐलान

श्रद्धा आर्या ने आगे कहा कि कई बार पति को यह सब देखना खराब लगता है और वह अनकम्फर्टेबल हो जाता है. कई बार मैं समझती हूं कि ये रोमांटिक सीन्स काफी हो जाते हैं और धीरज भी मेरे से मजाक में कहते हैं कि न्यूली मैरिड लोगों के लिए यह अजीब हो जाता है, जिसपर हम दोनों ही खूब हंसते हैं. 

Advertisement

श्रद्धा आर्या ने शेयर की शादी के बाद पहली तस्वीर, लिखा- Just Married

बता दें कि श्रद्धा आर्या और राहुल नागल की शादी को पांच महीने हो चुके हैं और दोनों ने विशाखापट्नम में ही नया घर खरीदा है. मुंबई में श्रद्धा आर्या अपने घर को सजाने में लगी हैं. उसे रेनोवेट करवा रही हैं. श्रद्धा आर्या ने जो घर खरीदा है मुंबई में, वह अपने पेरेंट्स के पास ही खरीदा है, जिससे वह उनके पास रह सकें. 

 

Advertisement
Advertisement