scorecardresearch
 

श्रद्धा आर्या की शादी के बाद वायरल हुआ 'निकाह' का वीडियो, फैंस बोले- OMG

एक्ट्रेस ने नेवी अफसर राहुल नागल संग शादी रचाई है. अब एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ का ये एक बड़ा कदम उठाने के बाद वर्क फ्रंट पर वापस लौट आई हैं और वे निकाह नामक वीडियो सॉन्ग का हिस्सा हैं. सोशल मीडिया पर जब उन्होंने वीडियो के आउट होने की जानकारी साझा की तो एक बात से फैंस चकित रह गए.

Advertisement
X
श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रद्धा आर्या ने शेयर किया नए सॉन्ग का वीडियो
  • निकाह है सॉन्ग का टाइटल

साल 2021 शादियों के लिहाज से काफी बिजी जा रहा है. आए दिन कोई ना कोई सेलेब कपल अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा रहा है. हाल ही में हुई सेलेब्स की कुछ पॉपुलर शादियों में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का नाम भी शामिल हो गया है. श्रद्धा आर्या की मैरिज फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं. एक्ट्रेस ने नेवी अफसर राहुल नागल संग शादी रचाई है. अब एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ का ये एक बड़ा कदम उठाने के बाद वर्क फ्रंट पर वापस लौट आई हैं और वे निकाह  वीडियो सॉन्ग का हिस्सा हैं. सोशल मीडिया पर जब उन्होंने वीडियो के आउट होने की जानकारी साझा की तो एक बात से फैंस चकित रह गए.

Advertisement

श्रद्धा का पॉपुलर सॉन्ग निकाह आउट

श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर अपने नए वीडियो सॉन्ग निकाह का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो के साथ आर्या ने कैप्शन में लिखा कि- आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. साल का बहुप्रतीक्षित ट्रैक निकाह अब रिलीज हो गया है. अपने दिल को प्यार के भाव में डुबोने के लिए इस गाने को सुनें. श्रद्धा के बस वीडियो शेयर करने की देरी थी कि फैंस उन्हें विश करते नजर आए. कुछ फैंस ने तो कहा कि श्रद्धा शादी के बाद निकाह कर रही हैं. कुछ चकित रह गए और उन्होंने OMG कहा. वहीं कुछ उनके इस नए सॉन्ग की सफलता की दुआ करते नजर आए.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

निकाह सॉन्ग की बात करें तो इसमें अली ब्रदर्स नजर आए हैं. इसकी लिरिक्स फरमान ने लिखी है और म्यूजिक Avvy Sra ने दिया है. गाने को रिलीज हुए अभी सिर्फ 3 दिन ही हुआ है और गाने को 2.7 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. साल 2021 के इस लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
श्रद्धा की पोस्ट पर कमेंट
श्रद्धा की पोस्ट पर कमेंट

मुंबई लौटीं श्रद्धा आर्या, पैपराजी से कहा- पति देश की सेवा करने वापस चले गए
 

खूब वायरल हो रहीं शादी की फोटोज

श्रद्धा आर्या की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने जीवन की शुरुआत नए सिरी से कर दी है. एक्ट्रेस के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. खुद भी श्रद्धा लगातार अपनी वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं जिसमें हसबेंड संग उनकी बॉन्डिंग खूब पसंद की जा रही है. श्रद्धा आर्या निशब्द और पाठशाला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वे कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य और भाग्य लक्ष्मी जैसे सीरियल्स का हिस्सा रही हैं.

Advertisement
Advertisement