अभिनेता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'बागी' का प्रमोशन करने के लिए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई देंगे. श्रद्धा ने ट्विटर पर अपनी उस ड्रेस की तस्वीर शेयर की जो वह शो में पहने नजर आएंगी.
तस्वीर के साथ श्रद्धा ने लिखा, 'द कपिल शर्मा शो' पर स्टाइलिस्ट तान्या घावरी और मेक-अप/हेयर श्रद्धा नाइक और अमित ठाकुर!'
On #TheKapilSharmaShow ! Stylist @tanya1ghavri & Make up/hair @shraddhastyles & @AmitThakur26 #BaaghiOn29thApril ❤️ pic.twitter.com/c69HQy9EkK
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) April 18, 2016
दोनों ने सोमवार को इस कड़ी की शूटिंग की. शो के कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्विटर के जरिए 'द कपिल शर्मा शो' में आने के लिए 'बागी' के सितारों का धन्यवाद दिया. सुनील ने ट्विटर पर लिखा, 'बागी' परिवार को धन्यवाद. इतनी खुश और सकारात्मक ऊर्जा. बहुत मजे किए.'
Thanks 'Baaghi' family. Such happy and positive energy. Had lots of fun! @iTIGERSHROFF @ShraddhaKapoor @sabbir24x7 pic.twitter.com/9GqxSL45bn
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 18, 2016
'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 23 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसके पहले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान दिखाई देंगे. 24 अप्रैल को प्रसारित होने वाले दूसरे एपिसोड में श्रद्धा और टाइगर मौजूद होंगे.