1987, वो दौर था जब रामानंद सागर की रामायण देखकर लोगों को लगा था जैसे उन्हें साक्षात राम-सीता के दर्शन हो गए हैं. वे टीवी पर शो नहीं बल्कि रामायण की घटनाओं को जी रहे थे. एक्शन, इमोशंस से लेकर प्रसंग तक कुछ भी ड्रामेटिक और टीआरपी के लिए नहीं था. इस रामायण की स्टारकास्ट हो या कहानी... हर चीज पर बारीकी से काम हुआ.
शो के फैक्ट्स वाल्मीकि रामायण, तुलसीदास जी के रामचरितमानस और कंब रामायण से लिए गए. इस सक्सेसफुल शो के बाद पर्दे पर कई रामायण आईं और गईं, लेकिन रामानंद सागर के शो का कोई मुकाबला ही नहीं.
सीता-रावण के सीन्स से छेड़छाड़
अब 2024 में सोनी टीवी पर श्रीमद रामायण नाम से शो दिखाया जा रहा है. ऑनएयर होने से पहले इसका जबरदस्त प्रमोशन हुआ. शो को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. इसके क्रिएटर सिद्धार्थ कुमार तिवारी की तारीफ हुई. कास्टिंग को पसंद किया गया. लेकिन सीता हरण सीन के बाद से लगता है मेकर्स अपनी दिशा भूल गए हैं. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा कि सीता को रावण लंका में ले आया है. वहीं राम-लक्ष्मण सीता की खोज कर रहे हैं.
सीता हरण के बाद से मेकर्स ने शो को ड्रामेटिक दिखाना शुरू कर दिया है. कई फैक्ट्स हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों का सिर चकरा गया है. उनका कहना है ये कौन सी रामायण है? ऐसा कब हुआ था? हाल फिलहाल का एक सीन है जिसमें सीता (प्राची बंसल) सोने के महल लंका के अंदर खड़ी होकर रावण (निकितन धीर) से जिरह कर रही है. रावण के अहंकार पर सीता प्रहार कर रही है. ये सीन जैसे ही सामने आया चैनल और मेकर्स की ट्रोलिंग शुरू हो गई.
रावण की लंका में सीता, यूजर्स हैरान
लोग ये देख हैरान हैं कैसे सीता रावण की लंका में प्रवेश कर गई. क्योंकि रामायण को लेकर अभी तक देखे गए शोज और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सीता कभी लंका के अंदर नहीं गई थीं. वो पूरा समय अशोक वाटिका में रहीं. सीन में भगवा कपड़ों में दिखी सीता के सिर पर मुकुट देखकर भी लोग हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा- आप ऐसा क्यों दिखा रहे सीता जी उठकर बार बार लंका चली जाती है. ये कौन सी रामायण पढ़कर आए हो सोनी चैनल वालों. दूसरे ने लिखा- सीता मां कभी लंका में नहीं गई थी. वो अशोक वाटिका में रही थी. ये सीन गलत है.
ट्रोल हुआ शो
यूजर ने लिखा- इतना अच्छा सब चल रहा था क्यों शो बिगाड़ रहे हो. रामायण कोई टीवी शो नहीं है जिसको अपने हिसाब से प्ले करो. ये क्या बार बार सीता रावण के साथ उठकर चली जाती है. गलत दिखाओगे तो केस भी फाइल हो सकता है. ज्यादातर लोगों ने माना कि सीता और लंकेश के सीन शो में पूरी तरह गलत दिखाए जा रहे हैं. राइटर, डायरेक्टर की गलती है. यूजर्स को लगता है रामायण जैसे महाकाव्य के साथ छेड़छाड़ करना लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है.
आदिपुरुष से नहीं लिया सबक?
इससे पहले 2023 में आई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष ने भी लोगों की नाराजगी झेली थी. मूवी पर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा. डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म को लोगों ने सदी की सबसे बड़ी भूल बताया. बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष का बुरा हश्र हुआ था. मुद्दा सोशल मीडिया पर भी काफी गरमाया. इतना सब होने के बाद भी सोनी टीवी का यूं सीता-रावण के सीन्स के साथ छेड़छाड़ करना लोगों की समझ से परे है. टीआरपी की आड़ में तथ्यों को गलत दिखाना बड़ा जोखिम है. क्योंकि इससे शो के डायरेक्टर, चैनल और प्रोड्यूसर सभी की क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठते हैं.
श्रीमद रामायण अगर आप भी देखते हैं. तो हमें अपनी राय जरूर दें.