लॉकडाउन में जहां एक ओर सीरियल्स के नए एपिसोड्स आने बंद हो गए, वहीं पुराने पॉपुलर शोज की रीटेलीकास्ट शुरू हो गई थी. इस दौरान रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे कई पॉपुलर शोज को दोबारा टेलीकास्ट किया गया. इन्हीं में से एक शो था श्रीमान-श्रीमती. लॉकडाउन में इस कॉमेडी सीरियल ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
श्रीमान श्रीमती शो में दिलरुबा का कैरेक्टर को लोगों का कुछ खास अटेंशन मिला. इस किरदार को लोगों ने बहुत प्यार दिया और आज भी दिलरुबा के किरदार के लिए एक्टर राकेश बेदी फेमस हैं. अपने किरदार को लेकर राकेश बेदी ने अपने विायर साझा किए. उन्होंने कहा, "मैंने उस किरदार को एक कलरफुल डाइमेंशन दिया था, उस समय जिसकी वजह आज भी वो किरदार जिंदा है और मेरे ख्याल से वो हमेशा ही रहेगा. जितनी बार वो सीरियल आएगा लोग उस किरदार को पसंद ही करेंगे. मज़े की बात ये है कि जो नई जनरेशन है वो भी उसके साथ जुड़ने लगी है, उस करैक्टर को पहचान रही है."
मालूम हो कि राकेश बेदी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले हैं. शो में वे तारक मेहता (यौलेश लोधा) के बॉस के किरदार में होंगे जो कि बहुत गुस्सैल मिजाज के हैं. उनके आने से शो में क्या नया बदलाव आएगा और क्या इस बार राकेश अपने किरदार का वही जादू चला पाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा.