scorecardresearch
 

श्रीमान श्रीमती के रीटेलीकास्ट पर क्या बोले राकेश बेदी? जल्द इस शो में आएंगे नजर

श्रीमान श्रीमती सीरियल ने 12 साल पहले दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. लॉकडाउन के दौरान इस शो को दोबारा टेलीकास्ट किया गया और सीरियल फिर से अपना जादू चलाने में कामयाब भी रही. शो में दिलरुबा के किरदार ने लोगों को काफी प्रभाव‍ित किया था. इसे एक्टर राकेश बेदी ने निभाया था.

Advertisement
X
राकेश बेदी
राकेश बेदी

लॉकडाउन में जहां एक ओर सीरियल्स के नए एपिसोड्स आने बंद हो गए, वहीं पुराने पॉपुलर शोज की रीटेलीकास्ट शुरू हो गई थी. इस दौरान रामायण, महाभारत, शक्त‍िमान जैसे कई पॉपुलर शोज को दोबारा टेलीकास्ट किया गया. इन्हीं में से एक शो था श्रीमान-श्रीमत‍ी. लॉकडाउन में इस कॉमेडी सीरियल ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

Advertisement

श्रीमान श्रीमती शो में दिलरुबा का कैरेक्टर को लोगों का कुछ खास अटेंशन मिला. इस किरदार को लोगों ने बहुत प्यार दिया और आज भी दिलरुबा के किरदार के लिए एक्टर राकेश बेदी फेमस हैं. अपने किरदार को लेकर राकेश बेदी ने अपने विायर साझा किए. उन्होंने कहा, "मैंने उस किरदार को एक कलरफुल डाइमेंशन दिया था, उस समय जिसकी वजह आज भी वो किरदार जिंदा है और मेरे ख्याल से वो हमेशा ही रहेगा. जितनी बार वो सीरियल आएगा लोग उस किरदार को पसंद ही करेंगे. मज़े की बात ये है कि जो नई जनरेशन है वो भी उसके साथ जुड़ने लगी है, उस करैक्टर को पहचान रही है."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Fun time for “DAIDOO” at the shoot of BHABHIJI GHAR PAR HAIN

A post shared by Rakesh Bedi (@therakeshbedi) on

मालूम हो कि राकेश बेदी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले हैं. शो में वे तारक मेहता (यौलेश लोधा) के बॉस के किरदार में होंगे जो कि बहुत गुस्सैल मिजाज के हैं. उनके आने से शो में क्या नया बदलाव आएगा और क्या इस बार राकेश अपने किरदार का वही जादू चला पाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement