scorecardresearch
 

शुभांगी अत्रे को मिला बिग बॉस 15-नच बलिए में हिस्सा लेने का ऑफर, दिया ये जवाब

पॉपुलैरिटी की वजह से ही शुभांगी अत्रे को अक्सर रिएलिटी शोज के ऑफर मिलते रहते हैं. इस साल भी कई रिएलिटी शोज के मेकर्स ने शुभांगी अत्रे को अप्रोच कर चुके हैं. इस लिस्ट में बिग बॉस 15 और नच बलिए 10 जैसे शोज का नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे

सीरियल भाबी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे टीवी की उन फेमस अदाकाराओं में से एक हैं. शुभांगी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इस पॉपुलैरिटी की वजह से ही शुभांगी अत्रे को अक्सर रिएलिटी शोज के ऑफर मिलते रहते हैं. इस साल भी कई रिएलिटी शोज के मेकर्स ने शुभांगी अत्रे को अप्रोच कर चुके हैं. इस लिस्ट में बिग बॉस 15 और नच बलिए 10 जैसे शोज का नाम शामिल हैं.

Advertisement

नच बलिए-बिग बॉस में दिखेंगी शुभांगी?

हालांकि शुभांगी अत्रे ने बिग बॉस 15 और नच बलिए दोनों ही शोज में काम करने से इनकार कर दिया है. हाल ही में शुभांगी ने इन शोज को मना करने की वजह बताई है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शुभांगी ने कहा, ''बीते साल की तरह इस बार भी मुझे नच बलिए में आने का ऑफर मिला है. मेकर्स चाहते थे कि मैं अपने पति के साथ नच बलिए का हिस्सा बनूं. मैंने अपने पति के साथ डांस की रिहर्सल भी शुरू कर दी थी लेकिन उससे पहले ही मुझे कोरोना हो गया.''

आगे शुभांगी अत्रे ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं इस साल नच बलिए का हिस्सा बनूंगी. वैसे भी नच बलिए में मुझे अपने पति को बहुत नचाना पड़ेगा. इसके अलावा मुझे बिग बॉस की तरफ से भी कॉल आया था. इस शो के लिए भी मैंने इनकार कर दिया है. मैं आज तक किसी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनी हूं. बिग बॉस का फॉर्मेट मेरे लिए नहीं है. मेरी बेटी 15 साल की हो चुकी है. मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी की निगाह में मेरी इमेज खराब हो.'' 

Advertisement

शुभांगी ने बताया कोरोना का दर्द 

अपने कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बारे में बात करते हुए शुभांगी अत्रे ने बताया, ''शुरुआत के 4-5 दिन मेरे लिए बहुत बुरे रहे. मैं बुखार में तड़प रही थी. बीते साल तक भी मैंने कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लिया था. अब इस बीमारी का दर्द समझ आ रहा है. ये बीमारी बहुत खतरनाक है. लाख सावधानी बरतने पर भी ये लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. लोगों को समझना चाहिए ये बीमारी लोगों की जान ले रही है। लोग खुद सावधानी नहीं बरत रहे और सरकार को दोष दे रहे हैं.''

 

Advertisement
Advertisement