scorecardresearch
 

Shweta Tiwari Bathing Video: जब नेशनल TV पर बिकिनी पहन नहाती दिखीं श्वेता तिवारी, खूब मचा बवाल

बात 2009 की है. श्वेता तिवारी सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' की कंटेस्टेंट थीं. उनका एक क्लिप तेजी से वायरल हुआ जहां पर वे बिकिनी पहन झरने के नीचे नहाते दिखी थीं. श्वेता को बहू के इमेज में देखने वालों के लिए उनका ये ग्लैमरस अवतार देखना बड़ा ही सरप्राइजिंग था. 

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विवादों में बनी रहती हैं श्वेता तिवारी
  • जब बिकिनी में नहाती दिखी थीं श्वेता

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को प्रेरणा के किरदार में तो आप सभी ने देखा होगा. साड़ी-सूट में नजर आई संस्कारी बहू की इमेज ने श्वेता को घर-घर में पॉपुलर बनाया था. मगर साल 2009 में श्वेता की ग्लैमरस इमेज ने उनके सभी फैंस को चौंका दिया था. श्वेता को रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' में बिकिनी पहन नहाते देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई थीं. श्वेता को उनके इस बोल्ड एक्ट के लिए कई लोगों ने आड़े हाथों लिया था. इस पर काफी विवाद हुआ था. 

Advertisement

श्वेता तिवारी का बाथिंग वीडियो वायरल

बात 2009 की है. श्वेता तिवारी सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' की कंटेस्टेंट थीं. उनका एक क्लिप तेजी से वायरल हुआ जहां पर वे बिकिनी पहन झरने के नीचे नहाते दिखी थीं. श्वेता को बहू के इमेज में देखने वालों के लिए उनका ये ग्लैमरस अवतार देखना बड़ा ही सरप्राइजिंग था. 

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding: मौनी की शादी, मिल रही सेलेब्स की बधाइयां, आलिया बोलीं- बधाई हो मौन...
 

वीडियो में श्वेता तिवारी बिकिनी ब्लूृ बिकिनी ओर मिनी स्कर्ट में नजर आती हैं. श्वेता का नेशनल टेलीविजन पर खुलेआम बिकिनी पहनकर नहाना कईयों को रास नहीं आया था. शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए श्वेता का ये स्टंट जरूर काम आया था. पर एक्ट्रेस को उनके बाथिंग वीडियो के लिए ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान देकर फंसीं Shweta Tiwari, FIR दर्ज
 

इस शो में श्वेता की जर्नी लंबी नहीं रही थी. होमसिक फील करने के बाद श्वेता ने शो से वॉकआउट कर लिया था. कम दिनों के सर्वाइवल में ही श्वेता ने लाइमलाइट बटोर ली थी. रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' इसके फॉर्मेट, टास्क, कंटेस्टेंट्स की वजह से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा था.

तो हो गए ना आप भी श्वेता तिवारी का बाथिंग वीडियो देख शॉक्ड...

 

Advertisement
Advertisement