scorecardresearch
 

श्‍वेता ने शेयर की बच्‍चों की CUTE तस्‍वीर, पल भर में वायरल...

कहते हैं बच्‍चे अपने साथ खुशियां लेकर आते हैं. श्‍वेता तिवारी के जीवन में भी यही हुआ है. देखिए उनके बच्‍चों की ये वायरल तस्‍वीर...

Advertisement
X
श्‍वेता तिवारी
श्‍वेता तिवारी

Advertisement

टीवी की मशहूर एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से दोनों बच्‍चों की एक क्‍यूट तस्‍वीर शेयर की है. ये तस्‍वीर खूब वायरल हो रही है.

देखें श्‍वेता तिवारी की शादी का एलबम

 

My Angels👼🏼👼🏼

A photo posted by Shweta Tiwari Kohli (@shweta.tiwari) on

श्‍वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी के बाद बेटे रेयांश को जन्‍म दिया है. पिछले साल वे मां बनीं थीं. हालांकि श्‍वेता की पहले ही एक बेटी है पलक. पलक, उनकी राजा चौधरी से हुई पहली शादी से बेटी है.

हैप्‍पी बर्थ डे श्‍वेता तिवारी...

इस फोटो में पलक के साथ रेयांश दिखाई दे रहा है. दोनों साथ में क्‍यूट लग रहे हैं. फोटो के कैप्‍शन में श्‍वेता ने लिखा है 'एंजल्‍स'. हो भी क्‍यों ना, दोनों को देखकर कोई भी ये कहेगा कि ये प्‍यारे बच्‍चे श्‍वेता की जान हैं.

Advertisement
Advertisement