टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों बच्चों की एक क्यूट तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
देखें श्वेता तिवारी की शादी का एलबम
श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी के बाद बेटे रेयांश को जन्म दिया है. पिछले साल वे मां बनीं थीं. हालांकि श्वेता की पहले ही एक बेटी है पलक. पलक, उनकी राजा चौधरी से हुई पहली शादी से बेटी है.
हैप्पी बर्थ डे श्वेता तिवारी...
इस फोटो में पलक के साथ रेयांश दिखाई दे रहा है. दोनों साथ में क्यूट लग रहे हैं. फोटो के कैप्शन में श्वेता ने लिखा है 'एंजल्स'. हो भी क्यों ना, दोनों को देखकर कोई भी ये कहेगा कि ये प्यारे बच्चे श्वेता की जान हैं.