टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस समय स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने के कारण सुर्खियों में हैं. वे दो बच्चों की मां हैं. बड़ी बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वह हॉरर फिल्म 'रोजीः द सैफ्रन चैप्टर' में नजर आने वाली हैं. हालांकि, श्वेता तिवारी को इस बात का मलाल है कि वह पलक की किसी भी तरह से मदद न कर सकीं. उन्होंने केवल सपोर्ट किया, ऑडिशन्स देकर पलक ने यह फिल्म खुद हासिल की. बतौर टीवी एक्ट्रेस श्वेता बेटी की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कराने में कोई मदद नहीं कर सकीं.
दुखी हैं श्वेता तिवारी
एक इंटरव्यू में इस बात के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, "मुझे उस पर बहुत गर्व महसूस होता है, क्योंकि उसने जो कुछ भी हासिल किया, अपनी मेहनत से किया. ऑडिशन्स दिए और फिल्म में रोल पाया. मैं बस उसे सपोर्ट करने के लिए वहां थी. मैं एक दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, ऐसे में मैं उसकी कोई मदद न कर सकी." बता दें कि 40 साल की श्वेता तिवारी पिछले दो दशक से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इन्होंने एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाकर दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई. हाल ही में श्वेता तिवारी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आई थीं.
श्वेता कहती हैं कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री, दोनों में ही अलग-अलग ढंग से काम होता है. मुझे लगता है कि अलग इंडस्ट्री का हिस्सा होने के कारण भी मैं पलक की मदद न कर सकी. मुझे कई बार इस बात का दुख भी होता है. वह एक मेहनती लड़की है और मुझे उस पर गर्व है. बता दें कि श्वेता तिवारी जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आने वाली हैं. हाल ही में मुंबई में इस शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस काफी फिट नजर आ रही थीं.
श्वेता तिवारी के फ्लॉन्ट किए दंग कर देने वाले एब्स, अभिनव शुक्ला को दिया क्रेडिट
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी पलक तिवारी का बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया था. पलक का यह वीडियो एक फोटोशूट के दौरान का है, जिसमें पलक काफी खूबसूरत और स्टाइलिस्ट दिख रही हैं. पलक तिवारी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स के लिए खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जब से पलक इंस्टाग्राम पर वापस आई हैं तब से वह इंटरनेट पर छाई हुई हैं. आपको बता दें कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया से एक छोटा सा ब्रेक लिया था और कुछ समय के लिए प्लेटफार्म से दूर रहीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कर शानदार एंट्री की है.