एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच चल रही पारिवारिक कलह जगजाहिर है. इसी मुद्दे पर हाल ही में श्वेता तिवारी के पूर्व पति राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी का बचाव किया था. एक इंटरव्यू के दौरान राजा ने कहा था कि श्वेता तिवारी एक अच्छी पत्नी हैं. ये एक्ट्रेस का 'बैड लक' है कि उनकी दूसरी शादी भी असफल रही है. हालांकि राजा चौधरी ने अपने दूसरे बयान में श्वेता तिवारी से ये अपील भी की थी कि उन्हें अभिनव को उनके बच्चे से मिलने देना चाहिए.
राजा चौधरी के इस बयान के बाद अभिनव कोहली ने राजा पर कुछ भी कहने से मना कर दिया था और कहा था कि मैं राजा की इज्जत करता हूं क्योंकि जो आज मैं झेल रहा हूं वो राजा कई साल पहले झेल चुके हैं.
क्या बोले राजा चौधरी?
आजतक ने जब राजा चौधरी से श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली को लेकर बात की तो राजा ने बताया, ‘श्वेता और अभिनव के बीच जो भी चल रहा है, मेरा उन दोनों के बीच बोलने का कोई हक नहीं बनता है. मैंने श्वेता को लेकर इंटरव्यू में जो कहा था वो सिर्फ एक सवाल के जवाब के तौर पर कहा था और इसलिए मैंने उसके बाद श्वेता से ये अपील भी की थी उन्हे अभिनव को उनके बच्चे से मिलने देना चाहिए. इसमें प्रॉब्लम क्या है मुझे समझ नहीं आती बल्कि ये तो उनके बेटे रियांश के लिए भी अच्छा रहेगा कि उसे मां-बाप दोनों का प्यार मिलेगा. मेरे हिसाब से दोनों को कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने से अच्छा है कि साथ बैठकर इस समस्या का हल निकालना चाहिए.
अनुराधा पौडवाल ने बताई धक धक करने लगा गाने के 'आउच' की कहानी, Video
अभिनव कोहली ने आजतक को कहा था, 'मेरे ऊपर जो इल्जाम लगाए गए हैं, मैं उनका जवाब सिर्फ इसलिए दे पा रहा हूं क्योंकि आज मीडिया काफी एक्टिव है और वो एक नहीं दोनों पक्षों की बात सुनती हैं. लेकिन राजा चौधरी का जब तलाक हुआ उस वक्त मीडिया इतनी एक्टिव नहीं था इसलिए राजा चौधरी की जितनी बुरी इमेज श्वेता बना सकती थीं, उन्होंने बनाई.
इस बारे में जब राजा चौधरी से पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘मैं अभिनव की बात से पूरी तरह इत्तेफाक नहीं रखता हूं, आज की तरह ही मीडिया उस वक्त भी काफी एक्टिव था लेकिन उस वक्त सोशल मीडिया इतनी एक्टिव नहीं था. जिसका फायदा आज अभिनव को मिल रहा है, हालांकि मेरी बातें अब पुरानी हो चुकी हैं और इन्हें दोहराने से कुछ नहीं मिलेगा, जो वक्त बीच गया उस बारे में क्या बात करनी.’
'खतरों के खिलाड़ी 11' को राखी सावंत ने किया रिजेक्ट, रुबीना दिलैक बनीं वजह?
राजा चौधरी ने बातों ही बातों में बताया- मैं पिछले 2 सालों से मां-बाप के पास मेरठ रह रहा हूं, क्योंकि कोरोना के चलते उन्हे मेरी जरूरत और इस मुश्किल घड़ी में मेरा उनके साथ रहना काफी जरुरी है.