टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. सभी जानते हैं कि श्वेता और उनके पति अभिनव कोहली के साथ टेंशन चल रही है. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के खिलाफ वीडियोज शेयर करते हुए आरोप लगा रहे हैं. अब श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में दिखाई दे रही हैं और इन दिनों वह केपटाउन में एन्जॉय कर रही हैं. श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह क्रॉप टॉप और डेनिम में एब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
श्वेता ने फ्लॉन्ट किया एब्स
उनकी ये पिक्चर सभी को बेहद पसंद आ रही है. फोटो में श्वेता तिवारी का ट्रांसफॉर्मेशन सभी को बेहद लुभा रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस एब्स को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. वे अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में बिग बॉस 14 फेम अभिनव शुक्ला को भी टैग किया है. जिससे पता चल रहा है कि ये पिक्चर अभिनव ने खींची है.
उनकी इस इमेज पर अर्जुन बिजलानी ने कमेंट करते हुए लिखा, "सुपर सेक्सी" अनीता हसनंदानी ने कमेंट करते हुए लिखा, "सुपर हॉट.' उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, वहीं उनके फैंस भी काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
इन दिनों श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. श्वेता और उनके पति अभिनव के बीच काफी मनमुटाव चल रहा है. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के प्रति भड़ास निकाल रहे और आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे. श्वेता ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिख रहा था अभिनव उनसे उनके बेटे रेयांश को छीनने की कोशिश कर रहे थे. मालूम हो कि पिछले दिनों श्वेता तिवारी की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी खूब चर्चा में रही थी. श्वेता ने 10 किलो वजन कम किया था.