टेलीविजन धारावाहिक 'परवरिश-कुछ खट्टी कुछ मीठी' में स्वीटी का किरदार कर रहीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी इस कार्यक्रम में नए रूप में नजर आएंगी. वह सलवार कमीज के पारंपरिक लिबास से अलग पश्चिमी कपड़े में नजर आएंगी.
धारावाहिक की कहानी बच्चों को सही परवरिश देने की कोशिश कर रहे माता-पिता पर आधारित है.
श्वेता की छवि इस धारावाहिक में एक सख्त मां की है जो कि पारंपरिक कपड़े में नजर आई हैं. लेकिन इसमें एक नए किरदार मंदिरा के उनके पति लकी और बेटे रॉकी पर प्रभाव पड़ने से उन्होंने खुद को बदलने का फैसला किया जिसका किरदार काम्या पंजाबी कर रही हैं.
श्वेता का कहना है कि उन्हें अपने रंगरूप में बदलाव के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. यह धारावाहिक सोनी पर प्रसारित की जा रही है.