scorecardresearch
 

एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं श्वेता तिवारी, जल्द ही आएगी खुशखबरी

आपकी चहेती टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एक बार फिर मां बनने वाली हैं. श्वेता की 15 साल की पलक नाम की बेटी है.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी

Advertisement

छोटे पर्दे की बेहतरीन अदाकारा श्वेता तिवारी एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. राजा चौधरी से तलाक लेने के कुछ ही साल बाद एक्टर अभिनव कोहली से उन्होंने साल 2013 में शादी कर ली थी. अब वो नवंबर में दूसरी बार मां बनेंगी.

बता दें कि पहले पति राजा चौधरी से श्वेता की 15 साल की पलक नाम की बेटी है. जब वे पहली बार मां बनी थीं, तब उनकी उम्र 21 साल थी. अब वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

बता दें कि श्वेता और राजा के बीच काफी विवाद हुआ था. दोनों में लंबे समय तक मतभेद रहने और राजा के व्यवहार के कारण श्वेता ने तलाक ले लिया था.

श्वेता को टीवी पर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के रोल के लिए याद किया जाता है. इसके अलावा 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश और 'बालवीर' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. श्वेता को आखिरी बार 'बेगुसराय' में देखा गया था.

Advertisement
Advertisement