scorecardresearch
 

Shweta Tiwari Issued an Apology: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी

श्वेता तिवारी भगवान पर दिए अपने कंट्रोवर्सियल बयान की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. आलम ये है कि एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस तक दर्ज हो गया है. अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में श्वेता ने कहा था- मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है. विवाद बढ़ता देख एक्ट्रेस ने अपना पक्ष सामने रखते हुए ऑफिशियल बयान जारी किया है.

Advertisement
X
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगवान पर श्वेता ने दिया था विवादित बयान
  • सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहीं श्वेता तिवारी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भगवान पर दिए अपने कंट्रोवर्सियल बयान की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. आलम ये है कि एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस तक दर्ज हो गया है. अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में श्वेता ने कहा था- मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है. विवाद बढ़ता देख एक्ट्रेस ने अपना पक्ष सामने रखते हुए ऑफिशियल बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने माफी मांगी है.

Advertisement

श्वेता तिवारी ने दी अपनी सफाई

श्वेता ने कहा कि उनकी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मंशा नहीं थी. श्वेता ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है. एक्ट्रेस का कहना है उनके बयान को गलत समझा गया. बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. वे खुद भगवान में बहुत यकीन करती हैं. ऐसा वो कभी नहीं कर सकतीं.

Shweta Tiwari Bathing Video: जब नेशनल TV पर बिकिनी पहन नहाती दिखीं श्वेता तिवारी, खूब मचा बवाल
 

मेरी बातों का गलत समझा गया- श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी के बयान में लिखा- मुझे पता चला कि मेरे कलीग के पिछले रोल को ध्यान में रखते हुए दिए गए मेरे एक बयान को गलत लिया जा रहा है. जब इसे संदर्भ में रखा जाएगा तो कोई भी समझ जाएगा कि 'भगवान' के रेफरेंस में दिया बयान सौरभ राज जैन के पॉपुलर देवता के रोल के कॉन्टैक्स्ट में था. लोग किरदारों के नामों को एक्टर्स से जोड़ते हैं. इसलिए मैंने मीडिया से अपनी बातचीत में इसे उदाहरण के तौर पर कहा था.

Advertisement

जब Shweta Tiwari ने Khali को हराया, बनाया था Bigg Boss ने नया रिकॉर्ड
 

''हालांकि इस बयान को पूरी तरह से गलत समझा गया है जिसे देखकर दुख होता है. एक ऐसे इंसान के तौर पर जिसे खुद 'भगवान' के बेहद भरोसा है, मैं जाने या अनजाने में ऐसी कोई भी बात नहीं करूंगी या कहूंगी जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. हालांकि, मुझे समझ आया कि इस बयान को बिना संदर्भ सुनने पर लोगों की भावनाएं आहत हुई होंगी.  प्लीज मुझपर भरोसा  करें किसी को दुख पहुंचाने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं रहा. इसलिए, मैं मेरे बयान से अनजाने में जिन्हें भी दुख पहुंचा है उनसे विनम्रतापूर्वक माफी मांगना चाहती हूं.''

मालूम हो, श्वेता तिवारी को अपने इस बयान की वजह से लोगों की काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है. श्वेता के खिलाफ भोपाल में पुलिस केस दर्ज हुआ है. वहीं एमपी के गृहमंत्री ने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है. अब देखना होगा श्वेता के माफी मांगने के बाद मामला शांत होता है या नहीं.


 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement