टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की खूबसूरती के क्या ही कहने. इंडियन पहने या वेस्टर्न, श्वेता हर आउटफिट में धमाल मचाती हैं. श्वेता तिवारी की मिलियन डॉलर स्माइल तो माशाल्लाह, उनके हर लुक्स में चार चांद लगाती हैं. श्वेता को खिलखिलाकर हंसते हुए देखना किसकी विश नहीं होगी. तो लीजिए आपकी ये विश पूरी हो गई.
श्वेता की ये तस्वीरें मिस करना होगी भूल
एक्ट्र्रेस ने इंस्टा पर अपनी स्माइलिंग तस्वीरें पोस्ट की हैं. जो कि हैप्पी वाइब्स देती हैं. श्वेता तिवारी ने अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं. चारों ही फोटोज में श्वेता तिवारी अपनी किलर स्माइल से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. साइड पार्टेड हेयर्स, मल्टीकलर मैक्सी ड्रेस, रेड लिपस्टिक में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के स्टनिंग लुक को मिस करना बड़ी भूल होगी. ये तस्वीरें जितनी शानदार हैं उससे ज्यादा मजेदार है श्वेता तिवारी का कैप्शन.
Dangal के Box Office Collection को टक्कर देगी KGF 2? बनेगी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म
हंसते हुए श्वेता ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने लिखा, ''वे- इतना क्यों हंस रही है... हम- तेरे बाप का क्या जाता है.'' श्वेता तिवारी का ये पोस्ट और उसका कैप्शन काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस लाफिंग और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. फैंस श्वेता तिवारी की किलर स्माइल और उनके शानदार लुक्स की तारीफ कर रहे हैं. श्वेता तिवारी एक ऐसी अदाकारा हैं जो अपने काम को लेकर तो चर्चा में रहती ही हैं. साथ ही श्वेता तिवारी अपने स्टनिंग लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
एक हाथ में बेटी को गोद लेने पर ट्रोल हुईं देबीना बनर्जी, यूजर्स बोले- बेबी है खिलौना नहीं है
श्वेता (Shweta Tiwari) के इंस्टा पर एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक्स आप देख सकते हैं. फैशन और स्टाइलिंग को लेकर अगर कभी कंफ्यूज हों तो बिना देर किए श्वेता तिवारी का इंस्टा अकाउंट खोले. आपको ढेरों आइडियाज मिल जाएंगे. श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. पिछले दिनों श्वेता तिवारी अपने एक बयान को लेकर विवादों में रही थीं. जहां उन्होंने कहा था कि भगवान मेरी ब्रा का साइज ले रहे हैं. श्वेता का ये बयान सामने आने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
आपको कैसी लगीं श्वेता की ये स्माइलिंग तस्वीरें?