एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबरें बुधवार सुबह से बनी हुई हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर को कंफर्म किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और 1 अक्टूबर तक क्वारंटीन में हैं
कोरोना पॉजिटिव पाई गईं श्वेता
ETimes TV से बातचीत में उन्होंने कहा, " हां, मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. मुझे 16 सितंबर से खांसी थी. मुझे लगा कि मुझे कोई चांस नहीं लेना चाहिए. इसलिए मैंने टेस्ट कराया. थैंकफुली मेरे पास पर्याप्त कमरे हैं. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. पलक भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काफी पर्टिकुलर है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये मुश्किल समय है. सेट पर भी शूट करना काफी मुश्किल है. एक समय पर ये टेंशन वाला हो जाता है. हम लोग कब इस महामारी से बार निकलेंगे?''
बेटे रेयांश के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, रेयांश को मैंने पापा अभिनव के पास भेज दिया है. इसके अलावा श्वेता ने कहा- मैं बहुत सारा गर्म पानी पी रही हूं. बहुत कुछ पढ़ रही हूं. मेरा 17 सितंबर को टेस्ट हुआ. लेकिन अब मैं ठीक हूं. मुझे कम से कम 1 अक्टूबर तक खुद को क्वारंटीन करना है. मेरा अगला टेस्ट 27 सितंबर को होगा.
वर्कफ्रंट पर श्वेता इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं. इस शो में वो वरुण बडोला के ओपोजिट रोल में हैं. शो को शुरुआत से ही फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.