बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने नए शो को लेकर चर्चा में हैं. वे आल्ट बालाजी पर लॉकअप शो लेकर आ रही हैं. इस शो में कई सारे नामी कलाकार पार्टिसिपेट करने वाले हैं. शो को फैंस की प्रशंसा पहले से मिल रही है और कुछ नया देखने के लिए बेताब फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो का छठा कंटेस्टेंट भी कन्फर्म हो गया है. यूथ की पसंद सिद्धार्थ निगम इस शो का हिस्सा बन रहे हैं. सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया के जरिए ये बात कन्फर्म की है.
सिद्धार्थ निगम की शो में एंट्री
21 साल के सिद्धार्थ निगम यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. चक्रवर्ती आशोका सम्राट सीरियल में सिद्धार्थ निगम ने शानदार काम किया था और वहीं से उन्होंने लोगों को प्रभावित करना शुरू कर दिया था. अब वे कंगना रनौत के शो में एंटर कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके हाथों में हथकड़ी लगी नजर आ रही है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- क्या होगा इस Badass जेल और अत्याचारी खेल में. जानने का टाइम फाइनली आ गया है. लॉकअप आज रात 10 बजे से आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा. @mxplayer @ektarkapoor @kanganaranaut
सिद्धार्थ द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके हाथ में हथकड़ी लगी है और वे घबराए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिद्धार्थ के सामने अचानक कंगना आ जाती हैं जिनके पास हथकड़ी की चाभी है. सिद्धार्थ उनसे हथकड़ी खोलने की रिक्वेस्ट करते हैं मगर बात नहीं बनती. कंगना, सिद्धार्थ से कुछ सवाल पूछती हैं जिसका जवाब सिद्धार्थ कॉन्फिडेंटली नहीं दे पाते.
Mia Khalifa का स्विमसूट में दिखा सिजलिंग अवतार, फोटोज वायरल
कंगना के सवालों में फंसे सिद्धार्थ
कंगना पूछती हैं कि क्या सिद्धार्थ ने कभी चोरी की है. इसपर सिद्धार्थ कहते हैं कि वे लोगों का दिल चुराने के लिए जाने जाते हैं. इसके बाद कंगना पूछती हैं कि क्या सिद्धार्थ सिंगल हैं. एक्टर के इस सवाल का भी जवाब सुनकर कंगना सेटिसफाई नहीं होतीं और बेचारे सिद्धार्थ को हथकड़ी में ही रहना पड़ जाता है. बता दें कि अबतक जो कंटेस्टेंट्स शो में कन्फर्म हुए हैं उसमें सिद्धार्थ निगम के अलावा करणवीर बोहरा, पूनम पांडे, निशा रावल, बबिता फोगट और मुनव्वर फारुकी का नाम शामिल है. शो में कंगना रनौत होस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. कंगना के फैंस पहले से ही शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.