टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रहे सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर, 2021 को डेथ हो गई. वे 40 साल के थे. सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ से हर तरफ शोक की लहर है. बिग बॉस 13 जीतने के बाद तो सिद्धार्थ शुक्ला के करियर ने उड़ान भरनी शुरू कर दी थी. ऐसा नहीं है कि वे बिग बॉस 13 के पहले फिल्मों में नजर नहीं आए थे. वे फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में दिखाई दिए थे. मगर बिगबॉस 13 जीतने के बाद से तो उन्हें काफी ज्यादा फुटेज मिलने लगी थी. एक्टर कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होने वाले थे. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल नामक वेब सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना डेब्यू किया था. आइये जानते हैं किन-किन प्रोजेक्ट्स संग जुड़ने वाला था सिद्धार्थ शुक्ला का नाम.
1- एस ऑफ स्पेस- ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि शानदार पर्सनालिटी के सिद्धार्थ शुक्ला होस्ट की भूमिका में नजर आने वाले थे. मगर इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं हो पाया था. इसपर विकास गुप्ता ने कॉमेंट करते हुए कहा था कि- 'मुझे नहीं पता कि सिद्धार्थ ने इसपर साइन किया है या नहीं. मैं इस बारे में ज्यादा नहीं जानता. मगर ऐसा होता है तो ये देखना रोचक होगा. तीसरे सीजन के लिए चैनल को बधाई.'
2-जेनिफर विंगेट संग ओटीटी प्रोजेक्ट- रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल के साथ एक वेब सीरीज साइन की थी. ऐसा माना जा रहा था कि ये एक रोमांटिक ड्रामा हो सकता है.
3- मोनिका डोगरा और पंकज त्रिपाठी संग अपकमिंग प्रोजेक्ट- ओटीटी में तो सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना डेब्यू कर लिया था. अब वे इसमें आगे भी विस्तार करने की बात कर रहे थे. वे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले थे. इसे लेकर बातचीत चल रही थी मगर कुछ भी कन्फर्म नहीं था.
Sidharth Shukla के पोस्टमार्टम का इंतजार, शरीर पर नहीं चोट के निशान
4- आदिपुरुष- साउथ सुपरस्टार प्रभास इनदिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे बरेली की बर्फी फेम कृति सेनन संग नजर आने वाले हैं. इसी फिल्म में ऐसी अफवाहें भी आई थीं कि बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी नजर आने वाले थे. मगर अफसोस की अब उनकी जगह किसी और को लेनी पड़ेगी.
5- शहनाज के साथ रोमांटिक सिंगल- शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के म्यूजिक वीडियोज का फैंस हमेशा से इंतजार करते रहे हैं. दोनों शोना शोना और भुला दूंगा वीडियो सॉन्ग्स में भी नजर आ चुके हैं अब ऐसी अफवाहें भी थीं कि टीवी इंडस्ट्री का ये क्यूट कपल फिर से एक नए वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाला था. साथ ही एक स्पाए बेस्ड रोमांटिक वेब सीरीज में भी दोनों के साथ नजर आने की खबरें थीं. फैंस की डिमांड पर दोनों साथ काम करने की तैयारी में थे. सौरभ तिवारी दोनों को साथ लाने की प्लानिंग कर रहे थे. मगर इससे पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया.