scorecardresearch
 

ड्रग एडिक्शन से जूझ रहे थे ये कॉमेडियन, 'द कपिल शर्मा शो' से चार साल बाद की स्क्रीन पर वापसी

कॉमेडियन सब्स्टेंस अब्यूज, डिप्रेशन और बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे. लेकिन अब पिछले एक साल से उनकी हालत बेहतर है. बीते चार साल में सिद्धार्थ सागर ने कितनी मुश्किलें झेलीं, उसके बारे में कॉमेडियन ने खुलकर बात की है. 

Advertisement
X
सिद्धार्थ सागर
सिद्धार्थ सागर

साल 2018 का समय है जब कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर अचानक से रातों-रात स्क्रीन से गायब हो गए थे. पिछले एक साल से सिद्धार्थ खुद को काफी लो प्रोफाइल रख रहे हैं. अब 'द कपिल शर्मा शो' में यह फिल्म एक्टर्स के रूप में कॉमेडी करते नजर आते हैं. हालांकि, सिद्धार्थ सागर के लिए इस तरह बड़े कॉमेडी शो से वापसी आसान नहीं थी. कॉमेडियन सब्स्टेंस अब्यूज, डिप्रेशन और बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे. लेकिन अब पिछले एक साल से वह क्लीन हैं. बीते चार साल में सिद्धार्थ सागर ने कितनी मुश्किलें झेलीं, उसके बारे में कॉमेडियन ने खुलकर बात की है. 

Advertisement

कॉमेडियन ने बयां किया किस्सा
सिद्धार्थ सागर ने कहा, "पिछले एक साल से मैं क्लीन हूं. जो बात लोग नहीं समझते हैं, वह यह है कि ड्रग एडिक्शन एक तरह की बीमारी होती है. भगवान की दुआ से मैंने इसपर काबू पाना सीख लिया है. अपनी लाइफ के डार्क फेज में मैंने कई गलतियां कीं. लेकिन मैं इन्हें एक लर्निंग पीरियड की तरह देखता हूं. मेरे पहले काफी सारे दोस्त होते थे, लेकिन इस फेज के बाद मेरे अब केवल चार दोस्त हैं. लाइफ आपको बहुत कुछ सिखाती है, नहीं?"

कुछ सालों पहले सिद्धार्थ सागर हेडलाइन्स में आए थे. पेरेंट्स पर इन्होंने आरोप लगाए थे कि वह उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं. खासकर उन्होंने अपनी मां अल्का सागर पर निशाना साधा था. साल 2017 में सिद्धार्थ सागर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां जबरदस्ती उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकालती हैं और उन्हें रिहैब सेंटर में रखा हुआ है. लेकिन आज सिद्धार्थ सागर अपने परिवार के साथ ही मुंबई में रहते हैं. सभी के बीच काफी अच्छे रिलेशन्स हैं. 

Advertisement

मुश्किल था सिद्धार्थ के लिए एक साल
इसपर सिद्धार्थ सागर ने कहा कि उस समय मैं शायद सही दिमाग में नहीं था. मैं अकेला रहना चाहता था. इसकी वजह से मैं डार्कनेस की ओर बढ़ता चला गया. मैंने खाना बंद कर दिया था. सोता ठीक से नहीं था. मैंने 40 किलो वजन बढ़ा लिया था. सितंबर के महीने में मैं कोलैप्स हो गया. वह फेज मेरी लाइफ में मौत को करीब से देखने वाला था. कुछ करीबी दोस्तों ने मेरी मां को मेरे बारे में बताया. उन्होंने मेरी देखभाल की और धीरे-धीरे मैं नॉर्मलसी की ओर बढ़ा. मैंने शायद अपनी मां को खो दिया था, लेकिन मेरी मां ने मुझे कभी नहीं खोया. उन्होंने मुझे फिजिकली और मानसिक रूप से बेहतर किया. मेरी मां हैं, जिनकी बदौलत मैं आज जिंदा हूं. उनका प्यार, केयर और प्रार्थनाओं का नतीजा है कि मैं आज बेहतर महसूस करता हूं. उन्होंने मुझे ड्रग एडिक्शन से निकलने में काफी मदद की है. 

लाइफ में काफी खराब स्थिति पैदा हुई, लेकिन सिद्धार्थ सागर इसे पॉजिटिवली लेते हैं. सिद्धार्थ सागर ने कहा कि मेरे साथ शायद यह सब कुछ लाइफ में होना था, इसलिए हुआ भी. मैंने लाइफ में बहुत चीजें खोई हैं. लेकिन जो पाया है, वह प्राइसलेस है. मैं पहले से खुद को ज्यादा मजबूत महसूस करता हूं. कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' को क्विट कर दिया था, जिसके बाद सिद्धार्थ सागर का नाम सामने आने लगा था. इसके बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ सागर ने कहा कि कृष्णा बहुत अच्छे आर्टिस्ट हैं. वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं. मुझे उनका काम पसंद है. मेरे पहले एपिसोड के बाद कृष्णा ने मुझे फोन करके बधाई दी थी. मैं अपने एक्ट से अब सबको इंप्रेस करना चाहता हूं और आगे भविष्य में अच्छा काम करने का सोचता हूं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement