scorecardresearch
 

सिद्धार्थ ने तोड़ा शहनाज से किया वादा, कहा था- तू 70 साल की हो जाए, मैं जिंदा रहा तो कॉल करेगी

बिग बॉस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती के खूब चर्चे हुए. दोनों शुरू से आखिरी तक एक-दूसरे के साथ रहे. शहनाज गिल के लिए सिद्धार्थ की केयरिंग पसंद की गई. दोनों को फैंस ने सिडनाज नाम दिया था. अब जब सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं हैं तो फैंस लगातार सिद्धार्थ के पुराने वीडियोज शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहनाज संग सिद्धार्थ की क्यूट बॉन्डिंग
  • बिग बॉस में एक-दूसरे के लिए खड़े रहे 'सिडनाज'
  • टॉप 5 में पहुंचे थे सिद्धार्थ और शहनाज

रियलिटी शो बिग बॉस में तमाम सितारे आते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो फैंस के जेहन में हमेशा के लिए बस जाते हैं. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी उन कुछ ही स्टार्स में से एक हैं. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला पहले दिन से ही छाए रहे. उनकी दमदार पर्सानालिटी उभरकर सामने आई. सिद्धार्थ के बेबाकपन को फैंस ने खूब पसंद किया. 

Advertisement

शो में एक और चीज जो सबसे ज्यादा पसंद की गई वो थी पंजाबी सिंगर संग सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती. शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती के खूब चर्चे हुए. दोनों शुरू से आखिरी तक एक-दूसरे के साथ रहे. शहनाज गिल के लिए सिद्धार्थ की केयरिंग पसंद की गई. दोनों को फैंस ने सिडनाज नाम दिया था. अब जब सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं हैं तो फैंस लगातार सिद्धार्थ के पुराने वीडियोज शेयर कर रहे हैं.


जब Sidharth Shukla ने की थी लव लाइफ, गुस्से पर खुलकर बात

Sidharth Shukla Death: जिस मां को अकेला छोड़ गए सिद्धार्थ, कभी उसके बिना एक सेकेंड बीते तो रोने लगते थे...
 

शहनाज संग सिद्धार्थ की क्यूट बॉन्डिंग

बिग बॉस 13 के घर से सिद्धार्थ और शहनाज का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज से बोल रहे हैं, कोई भी दिक्कत-परेशानी हो वो हमेशा सिद्धार्थ को फोन करेंगी. वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज को बोल रहे हैं-  तेरी लाइफ में कभी भी कोई प्रॉब्लम आए तो मुझे कॉल कर लियो. चाहे हम बात नहीं कर रहे हो, लेकिन तुझे कोई दिक्कत है तो मुझे फोन करना. ठीक है. प्रॉमिस कर फोन करेगी. एटिट्यूड नहीं मारेगी. अगर तू 70 साल की भी हो जाएगी और अगर मैं जिंदा रहा तो तू मुझे कॉल करेगी.

Advertisement

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला गुरुवार 2 सितंबर को ये दुनिया छोड़कर चले गए.
 

 

Advertisement
Advertisement