रियलिटी शो बिग बॉस में तमाम सितारे आते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो फैंस के जेहन में हमेशा के लिए बस जाते हैं. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी उन कुछ ही स्टार्स में से एक हैं. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला पहले दिन से ही छाए रहे. उनकी दमदार पर्सानालिटी उभरकर सामने आई. सिद्धार्थ के बेबाकपन को फैंस ने खूब पसंद किया.
शो में एक और चीज जो सबसे ज्यादा पसंद की गई वो थी पंजाबी सिंगर संग सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती. शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती के खूब चर्चे हुए. दोनों शुरू से आखिरी तक एक-दूसरे के साथ रहे. शहनाज गिल के लिए सिद्धार्थ की केयरिंग पसंद की गई. दोनों को फैंस ने सिडनाज नाम दिया था. अब जब सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं हैं तो फैंस लगातार सिद्धार्थ के पुराने वीडियोज शेयर कर रहे हैं.
जब Sidharth Shukla ने की थी लव लाइफ, गुस्से पर खुलकर बात
The day this scene/emotions/attachment gets recreated , then question them!
— Nat (@imnutellala) October 9, 2020
“ agar tu 70 years ki bhi hojayegi aur agar mein zinda raha toh to mujhe call kregi”😭♥️#SidNaaz pic.twitter.com/acp5Kt9BLu
शहनाज संग सिद्धार्थ की क्यूट बॉन्डिंग
बिग बॉस 13 के घर से सिद्धार्थ और शहनाज का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज से बोल रहे हैं, कोई भी दिक्कत-परेशानी हो वो हमेशा सिद्धार्थ को फोन करेंगी. वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज को बोल रहे हैं- तेरी लाइफ में कभी भी कोई प्रॉब्लम आए तो मुझे कॉल कर लियो. चाहे हम बात नहीं कर रहे हो, लेकिन तुझे कोई दिक्कत है तो मुझे फोन करना. ठीक है. प्रॉमिस कर फोन करेगी. एटिट्यूड नहीं मारेगी. अगर तू 70 साल की भी हो जाएगी और अगर मैं जिंदा रहा तो तू मुझे कॉल करेगी.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला गुरुवार 2 सितंबर को ये दुनिया छोड़कर चले गए.