बिग बॉस 13 के विजेता एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 3 महीने हो चुके हैं लेकिन उनके दोस्त आज भी उनकी यादों को भुला नहीं पाए है. सिद्धार्थ शुक्ला के स्टाइल, उनकी अच्छी बातों को आज भी याद किया जाता हैं. आइए उनके जन्मदिन पर बताते हैं उनके दोस्त सिद्धार्थ को लेकर क्या कहते हैं.
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट और सिद्धार्थ की दोस्त आरती उनको वन मैन आर्मी मानती हैं. उनके हिसाब से सिद्धार्थ हमेशा खुश रहने वाले इंसानों में से एक थे. कहा हम अच्छे दोस्त थे लेकिन कई दिनों से बातें नहीं हुई थीं. आज उनकी मौत एक बुरे सपने जैसी लगती है. उम्मीद करती हूं कि उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की ताकत मिले.
विवान भटेना
दंगल फिल्म के लिए जाने जाने वाले एक्टर विवान भटेना के हिसाब से सिद्धार्थ काफी नॉटी किस्म के इंसान थे. वो एक दम पागल था, हमेशा फन करता रहता था जिसकी वजह से मुसीबत में पड़ जाता था. एक किस्सा बताते हुए कहा कि सिद्धार्थ और हमने फ्लाइट मिस कर दी थी क्योंकि सिद्धार्थ शॉपिंग ही करते रह गए. लेकिन एक बात है, जंक फूड खाकर भी सिद्धार्थ एक दम फिट रहते थे.
अभिनव शुक्ला
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला भी सिद्धार्थ के काफी अच्छे दोस्तों में आते हैं. उन्होंने कहा हमने एक साथ अपने करियर की शुरआत की थी. मुझे अभी भी याद है अपने इंट्रोडक्शन में सिद्धार्थ ने कहा था किजीवन ऐसा जियो जैसे यह तुम्हारा आखिरी दिन हो, लिव लाइफ किंग साइज.
राजामौली की RRR-बाहुबली: द कन्क्लूजन के बीच ये चीज कॉमन है, क्या आपने नोटिस किया?
शेफाली जरीवाला
खुश मिजाज, शरारती, अपनी ज़िंदगी को खुल कर जीने वाले सिद्धार्थ काफी सरकास्टिक भी थे. कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला ने बताया सिद्धार्थ इतने सरकास्टिक थे कि आपको पता नही चलेगा कि वह आपकी टांग खींच रहे हैं. मुझे आज भी याद है वह हाथ में शेम्पियन लिए लोखंडवाला तक बाइक पर आए थे जबकि इतनी ठंड थी. और कहते कि इसे ठंडा करने की जरूरत नहीं है ये काफी ठंडा है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ कई यादें बनाई है, उनका ऐसा व्यवहार था कि लोग आज भी उनके किस्सों को याद करते है.
जन्मदिन मुबारक सिद्धार्थ शुक्ला.