एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई का लव-हेट रिलेशनशिप तो किसी से छुपा नहीं है. बिग बॉस 13 के घर में दोनों के बीच के झगड़े सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे थे. रश्मि का सिद्धार्थ पर चाय फेंकना, सिद्धार्थ का रश्मि को ''ऐसी लड़की" बोलना, बिग बॉस के घर में होती लगभग हर चीज उन दोनों के इर्द-गिर्द ही रहती थी. अब सिद्धार्थ शुक्ला के इस दुनिया से चले जाने के बाद रश्मि देसाई दुखी हैं.
बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. सिद्धार्थ की मौत हार्टअटैक से हुई. सिद्धार्थ की मौत की खबर के बाद रश्मि ने दिल टूटने वाला इमोजी शेयर कर अपनी फीलिंग एक्सप्रेस की थी. इसके बाद वो अपनी मां के साथ सिद्धार्थ के घर भी गईं.
टीवी का एंग्री यंगमैन, मां का लाडला, बस इन यादों में बाकी Sidharth Shukla
डिलीवरी के बाद नुसरत जहां ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, शेयर की पोस्ट
रश्मि ने किया इमोशनल पोस्ट
अब रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताए कुछ यादगार पलों की फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में रश्मि और सिद्धार्थ का खट्टी-मीठी तकरार भरा रिश्ता साफ दिख रहा है. फोटोज शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा- कभी कभी जिदंगी कॉम्प्लिकेटेड हो जाती है. लेकिन आज ये रिमाइंडर है कि हम सबसे बड़ा भी कुछ है. शब्दों का अब कोई मतलब नहीं है. ये लिखते हुए मेरा दिल टूट रहा है- rest in peace #SidharthShukla 💔Om shanti 🙏🏼.
बता दें कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ ने शो दिल से दिल तक में काम किया था. उस वक्त दोनों के रिलेशनशिप की खबरें भी लाइमलाइट में रही थीं. हालांकि, बाद में दोनों के बीच काफी झगड़े होने की खबरें भी आई थी. दोनों ने अपने रिलेशन को कभी स्वीकार भी नहीं किया.