scorecardresearch
 

Sidharth Shukla Death: अली गोनी का इमोशनल ट्वीट- 'जिसे हमेशा हंसता देखा...आज जैसा देखा बस दिल टूट गया'

बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी सिद्धार्थ के घर पहुंचे. अली और जैस्मिन को पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दोनों की आंखें नम थीं. एयरपोर्ट से सीधे ही वो सिद्धार्थ के घर पहुंचे. इसके बाद अली गोनी ने एक इमोशनल कर देने वाला ट्वीट किया है.  

Advertisement
X
अली गोनी और सिद्धार्थ शुक्ला
अली गोनी और सिद्धार्थ शुक्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन
  • बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ
  • हार्ट अटैक से हुई सिद्धार्थ की मौत

बालिका वधू फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला 2 सितंबर को ये दुनिया छोड़कर चले गए. उनकी उम्र महज 40 साल थी. सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाने से हर कोई दुखी है. स्टार्स लगातार सिद्धार्थ के घर जा रहे हैं. गुरुवार को वरुण धवन, प्रिंस नरूला, रश्मि देसाई, आरती सिंह, शेफाली जरीवाला, गुरमीत चौधरी जैसे स्टार्स पहुंचे.

Advertisement

वहीं बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी सिद्धार्थ के घर पहुंचे. अली और जैस्मिन को पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दोनों की आंखें नम थीं. एयरपोर्ट से सीधे ही वो सिद्धार्थ के घर पहुंचे. यहां वो शहनाज गिल से मिले. इसके बाद अली गोनी ने एक इमोशनल कर देने वाला ट्वीट किया है. उन्होंने शहनाज का हाल बताया.

अली गोनी ने किया ये पोस्ट
अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा- चेहरा जो हमेशा हंसता हुआ देखा...खुश देखा...लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया. सना स्ट्रॉन्ग रहो. #numb #heartbroken. वहीं जैस्मिन भसीन ने ट्वीट कर लिखा- Numb and in disbelief. तुम बहुत जल्दी चले गए. हेवेन को स्टार मिल गया. तुम्हें मिस करेंगे सिद्धार्थ.


एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज, जानिए आखिरी घंटों की पूरी कहानी

Advertisement


जब शाहरुख खान ने Sidharth Shukla को बताया था 'शरीफ'
 

मालूम हो कि सिद्धार्थ को बिग बॉस 13 जीतने के बाद बिग बॉस 14 में भी देखा गया था. लेकिन वो शो में केवल शुरुआती दो हफ्ते के लिए थे. दरअसल, बिग बॉस ने उन्हें सीनियर बनाकर शो में भेजा था. बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन भी थीं. वहीं अली ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. 

आज होगा सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार
सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार आज होगा. गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम हुआ. ये पोस्टमार्टम तीन घंटे चला. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement