scorecardresearch
 

राहुल महाजन बोले- शाहरुख खान के फैन थे Sidharth Shukla, उनकी तरह होना चाहते थे हिट

राहुल ने कहा- उनकी बॉडी सुपरमैन जैसी थी. कैसा भी खाना पच जाता था उसको. वो अपने वर्कआउट को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट था. वो बहुत फिट था. आज बॉडी बन गई और अंदर से हार्टफेल हो गया.

Advertisement
X
राहुल और सिद्धार्थ
राहुल और सिद्धार्थ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला
  • हार्ट अटैक से हुआ सिद्धार्थ का निधन
  • शाहरुख खान के फैन थे सिद्धार्थ- राहुल

शो बालिका वधू फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 40  साल की उम्र में सिद्धार्थ का निधन हो गया. खबरें हैं कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. स्टार्स सिद्धार्थ के जाने से दुखी हैं और उन्हें याद कर रहे हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर आजतक से बातचीत की. 

Advertisement

सिद्धार्थ के जाना बहुत दुखद
राहुल महाजन ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला बहुत अच्छे-नेक दिल इंसान थे. राहुल महाजन ने कहा-  'ये बहुत दुख वाली खबर है. मैं सिद्धार्थ को बहुत अच्छे से जानता था. वो मेरा दोस्त था. हम साथ में वर्कआउट भी करते थे. उसने मुझे फिटनेस की काफी चीजे सिखाईं. वो बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति थे. मुझे बहुत दुख है कि वो ऐसे अचानक चला गया. मैं उनके घर की ओर जा रहा हूं उनके परिवार से मिलने के लिए. उनको सपोर्ट करने के लिए.'


Sidharth Shukla का इंस्टाग्राम-ट्विटर पर ये था आखिरी पोस्ट, 3 दिन पहले तक थे एक्टिव

Sidharth Shukla की मौत से टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध, फूट-फूट कर रोईं सना खान

सिद्धार्थ की फिटनेस को लेकर राहुल ने कहा- 'उनकी बॉडी सुपरमैन जैसी थी. कैसा भी खाना पच जाता था उसको. वो अपने वर्कआउट को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट था. वो बहुत फिट था. आज बॉडी बन गई और अंदर से हार्टफेल हो गया. सिद्धार्थ का काम बहुत अच्छा चल रहा था. वो बहुत अच्छे इंसान थे. वो फिजिकली और मेंटली काफी स्ट्रॉन्ग थे. उनको मेंटल प्रेशर हो ही नहीं सकता था. बहुत दयालु इंसान थे. वो अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. '

Advertisement

शाहरुख खान के फैन थे सिद्धार्थ- राहुल
सिद्धार्थ की फिल्मों की चाहत को लेकर राहुल ने कहा- जैसे शाहरुख खान का एक नाम है, तो वैसे सिद्धार्थ को था कि उनका भी एक नाम हो जिदंगी में कभी न कभी. उनके मन में वो इच्छा जरुर थी. हमेशा कहते थे शाहरुख भाई की मैं बहुत प्रशंसा करता हूं. कैसे शाहरुख टीवी से आकर इतने बड़े बने, वैसे ही कुछ करना है. वो शाहरुख को जरुर फॉलो करते थे. वो चाहते थे कि कभी न कभी वो भी शाहरुख वाले मुकाम पर पहुंचे.

 

Advertisement
Advertisement