बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 साल की उम्र में हार्टअटैक की वजह से हो गया. उनके निधन के बाद फैंस का दिल टूट गया. साथ ही सिडनाज की जोड़ी भी टूट गई जिसने फैंस के दिलों में जगह बना ली थी. अब फैंस कभी भी इस जोड़ी को नहीं देख पाएंगे. सिडनाज के फैंस बहुत मायूस हैं और सोशल मीडिया पर कपल की शानदार बॉन्डिंग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. वीडियोज को देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और इस सच को कुबूल नहीं कर पा रहे हैं.
फैंस कर रहे सिडनाज की जोड़ी को मिस
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला विनर रहे थे. उस दौरान अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से उनकी आलोचना भी हुई थी. मगर इससे भी ज्यादा चर्चा हुई शाहनाग गिल संग उनकी शानदार बॉन्डिंग को लेकर. दोनों ने काफी सारे दिन एक-साथ बिगबॉस के घर पर बिताए. इस दौरान उनके बीच मनमुटाव भी हुआ मगर उसका असर दोनों के रिश्ते पर नहीं पड़ा. ये दो दिल कुछ इस तरह मिले कि शो के खत्म होने के बाद भी इनकी चर्चा हर तरफ हुई. दोनों वीडियो सॉन्ग में नजर आए और उनका रोमांस सभी को भाया.
This video never fails to bring a smile on my face 😂❤✨
— Tαɴυ (@Sidkinaaz__) September 5, 2021
Pyaaru bache 😘#SidNaaz pic.twitter.com/gjUV4FAP5b
आज शाम 5 बजे Sidharth Shukla की प्रेयर मीट, फैंस भी हो सकते हैं शामिल
वायरल हो रहे सिडनाज के वीडियोज
सोशल मीडिया पर आए दिन सिडनाज ट्रेंड करता रहता था. और अब जब सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है तो उन्हें याद कर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. सभी सिड के वापस आने की कामना कर रहे हैं. शहनाज गिल के बारे में सोच कर भी लोग दुखी हो रहे हैं. मगर सिडनाज के फैंस इस जोड़ी को कभी नहीं भुला सकते. सोशल मीडिया पर दोनों के क्यूट वीडियोज कि क्लिप्स शेयर कर फैंस फिर से उन बीतें लम्हों में जीने की कोशिश कर रहे हैं जब इन दोनों के बीच की शानदार केमिस्ट्री देख वे एंटरटेन हुआ करते थे.
😭😭😭😭😭😭💔💔💔💔💔💔
Sidharth pls come back....... #SidharthShukla #ShehnaazGill #SidNaaz pic.twitter.com/XsVG7nGMSx
— cha ya (@chaya77777) September 2, 2021
Nazar lag gai 💔
— Fajar 🇵🇰 (@wylde_heh) September 2, 2021
Just some days before when #SidharthShukIa & #ShehnaazGiII (aka #SidNaaz ) came in #BigBossOTT ! pic.twitter.com/foLgGdbVJD
बॉलीवुड ने भी दी श्रद्धांजलि
सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा के दौरान की तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें शहनाज गिल भी मौजूद थीं. उनका दर्द तस्वीरों में साफ झलक रहा है. कई सारे को-स्टार को भी शहनाज का ये हाल देखा नहीं जा रहा. साथ ही सिद्धार्थ के जाने से एंटरटेनमेंट जगत में उदासी का माहौल है. बॉलीवुड से भी सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और वरुण धवन जैसे सितारों ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी.