scorecardresearch
 

Sidharth Shukla की मौत का सदमा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Sidnaaz के वीडियो

सिडनाज के फैंस बहुत मायूस हैं और सोशल मीडिया पर कपल की शानदार बॉन्डिंग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. वीडियोज को देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और इस सच को कुबूल नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल हो रहे सिडनाज के वीडियो
  • सिद्धार्थ के जाने से दुखी फैंस
  • शानदार थी शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला की शानदार बॉन्डिंग

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 साल की उम्र में हार्टअटैक की वजह से हो गया. उनके निधन के बाद फैंस का दिल टूट गया. साथ ही सिडनाज की जोड़ी भी टूट गई जिसने फैंस के दिलों में जगह बना ली थी. अब फैंस कभी भी इस जोड़ी को नहीं देख पाएंगे. सिडनाज के फैंस बहुत मायूस हैं और सोशल मीडिया पर कपल की शानदार बॉन्डिंग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. वीडियोज को देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और इस सच को कुबूल नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

फैंस कर रहे सिडनाज की जोड़ी को मिस

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला विनर रहे थे. उस दौरान अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से उनकी आलोचना भी हुई थी. मगर इससे भी ज्यादा चर्चा हुई शाहनाग गिल संग उनकी शानदार बॉन्डिंग को लेकर. दोनों ने काफी सारे दिन एक-साथ बिगबॉस के घर पर बिताए. इस दौरान उनके बीच मनमुटाव भी हुआ मगर उसका असर दोनों के रिश्ते पर नहीं पड़ा. ये दो दिल कुछ इस तरह मिले कि शो के खत्म होने के बाद भी इनकी चर्चा हर तरफ हुई. दोनों वीडियो सॉन्ग में नजर आए और उनका रोमांस सभी को भाया. 

 

आज शाम 5 बजे Sidharth Shukla की प्रेयर मीट, फैंस भी हो सकते हैं शामिल

वायरल हो रहे सिडनाज के वीडियोज

Advertisement

सोशल मीडिया पर आए दिन सिडनाज ट्रेंड करता रहता था. और अब जब सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है तो उन्हें याद कर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. सभी सिड के वापस आने की कामना कर रहे हैं. शहनाज गिल के बारे में सोच कर भी लोग दुखी हो रहे हैं. मगर सिडनाज के फैंस इस जोड़ी को कभी नहीं भुला सकते. सोशल मीडिया पर दोनों के क्यूट वीडियोज कि क्लिप्स शेयर कर फैंस फिर से उन बीतें लम्हों में जीने की कोशिश कर रहे हैं जब इन दोनों के बीच की शानदार केमिस्ट्री देख वे एंटरटेन हुआ करते थे.

😭😭😭😭😭😭💔💔💔💔💔💔
Sidharth pls come back....... #SidharthShukla #ShehnaazGill #SidNaaz pic.twitter.com/XsVG7nGMSx

 

बॉलीवुड ने भी दी श्रद्धांजलि

सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा के दौरान की तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें शहनाज गिल भी मौजूद थीं. उनका दर्द तस्वीरों में साफ झलक रहा है. कई सारे को-स्टार को भी शहनाज का ये हाल देखा नहीं जा रहा. साथ ही सिद्धार्थ के जाने से एंटरटेनमेंट जगत में उदासी का माहौल है. बॉलीवुड से भी सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और वरुण धवन जैसे सितारों ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी.

 

Advertisement
Advertisement