scorecardresearch
 

Sidharth Shukla के मौत की खबर सुन टूट गईं एक्स गर्लफ्रेंड देवोलीना

सिद्धार्थ शुक्ला के डेथ की खबर ने पूरे इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है. पूरी टीवी इंडस्ट्री इस सदमे में हैं. सिद्धार्थ के साथ बिग बॉस में रहीं देवोलीना भले ही शो में उनके साथ अच्छे टर्म में नहीं रही हों लेकिन उनके लिए भी इस खबर को स्वीकार कर पाना मुश्किल है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना
सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फोन पर रो पड़ी देवोलीना
  • कहा,खबर ने शॉक्ड कर दिया है

जाने-माने टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ की खबर से पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड है. ऐसे में बिग बॉस में उनके साथ रहीं देवोलीना भट्टाचार्य भी सदमे में हैं. 

Advertisement

देवोलीना सिद्धार्थ संग बिग बॉस में नजर आई थीं. इसके अलावा उनके अफेयर की चर्चा भी काफी जोर-शोर से चली थी. बिग बॉस हाउस में देवोलीना और सिद्धार्थ की ट्यूनिंग बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी. शो में अक्सर ये दोनों लड़ते नजर आते थे. 

 

आजतक से बातचीत के दौरान देवोलीना रो पड़ती हैं. रुआंसी होते हुए देवोलीना कहती हैं, मैं सिद्धार्थ के बारे में सुना है. प्लीज मुझसे कोई रिएक्शन की उम्मीद न करें. यह सही वक्त नहीं है. इस वक्त किसी से भी बात करने के का मन नहीं है. 

देवोलीना कहती हैं, हम सभी शॉक्ड हैं. उससे आखिरी मुलाकात बिग बॉस के वक्त ही हुई थी. कुछ समझ नहीं आ रहा है ऐसा कैसे हो गया. अब मुझसे कुछ कहा नहीं जाएगा. मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement